चोर को पकड़ पुलिस कौ सौंपा

नगर अंतर्गत घोसी-मझवारा मार्ग पर स्टेट बैंक के एटीएम के समीप संचालित जनरल स्टोर के स्वामी के लघुशंका हेतु काउंटर छोड़ते ही एक चोर दुकान में घुसकर कैश बाक्स में रखे रुपये निकालने लगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 06:53 PM (IST)
चोर को पकड़ पुलिस कौ सौंपा
चोर को पकड़ पुलिस कौ सौंपा

जासं, घोसी (मऊ) : नगर अंतर्गत घोसी-मझवारा मार्ग पर स्टेट बैंक के एटीएम के समीप संचालित जनरल स्टोर के स्वामी के लघुशंका हेतु काउंटर छोड़ते ही एक चोर दुकान में घुसकर कैश बाक्स में रखे रुपये निकालने लगा। संयोग अच्छा रहा कि दुकान स्वामी इस बीच वापस आ गया। उसके शोर मचाने पर पड़ोस के दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया। सोमवारकी दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुई इस घटना के बाबत सूचना पर पहुंची पुलिस को चोर को सौंप दिया गया। इस घटना के बाबत अभी तक प्राथमिकी दर्ज न की जा सकी है।

chat bot
आपका साथी