तार दौड़ा लेकिन छह माह बाद भी बिजली नहीं

कोपागंज क्षेत्र के दर्जनों गांवों में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तार तो दौड़ा दिए गए लेकिन छह माह बाद में उनमें करंट अब तक नहीं उतरा है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। बता दें कि कोपाकोहना से होकर काछीकला, काछीखुर्द, चकरा, सहरोज, नौसेमर, जहनियांपुर, फैजुल्लाहपुर, पारा आदि गांवों में प्रधानमंत्री सड़क के दोनों किनारों पर खंभा लगाकर तार लटका दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 10:11 PM (IST)
तार दौड़ा लेकिन छह माह बाद भी बिजली नहीं
तार दौड़ा लेकिन छह माह बाद भी बिजली नहीं

जासं, नौसेमरघाट, मऊ : कोपागंज क्षेत्र के दर्जनों गांवों में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत तार तो दौड़ा दिए गए लेकिन छह माह बाद में उनमें करंट अब तक नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीण परेशान हैं। बता दें कि कोपाकोहना से होकर काछीकला, काछीखुर्द, चकरा, सहरोज, नौसेमर, जहनियांपुर, फैजुल्लाहपुर, पारा आदि गांवों में प्रधानमंत्री सड़क के दोनों किनारों पर खंभा लगाकर तार लटका दिया गया है। पहले इन गांवों में टंडियांव सब स्टेशन आपूर्ति होती थी, लेकिन इन तारों के लगने बाद से इस आपूर्ति को बाधित कर दिया गया है। इसके चलते ग्रामीणों को खासी मशक्कत झेलनी पड़ रही है। नौसेमर के संजय यादव, संतोष यादव, रामकिशुन चौहान, नवल साहनी, केदार भारती, विजयी ¨सह आदि ने तारों में करंट दौड़ाने की जिला प्रशासन से मांग की है।

chat bot
आपका साथी