एटीएम कांड को लेकर हाथ पांव मार रही पुलिस

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : कोतवाली अंतर्गत अमिला के थानीदास में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 10:04 PM (IST)
एटीएम कांड को लेकर हाथ पांव मार रही पुलिस
एटीएम कांड को लेकर हाथ पांव मार रही पुलिस

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : कोतवाली अंतर्गत अमिला के थानीदास में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित यूनियन बैंक की शाखा में एटीएम को बाहर निकाल कर पांच लाख 45 हजार रुपये चुरा लिए जाने की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दिया है। घटना को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारी अन्य प्रांतों एवं जिलों के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं तो स्वाट टीम एवं स्थानीय पुलिस अभी तक हाथ पांव मार रही है।

थानीदास में राष्ट्रीय राजमार्ग (फोर लेन) से तनिक हटकर किनारे बाजार के एक छोर पर संचालित यूबीआई की शाखा में रविवार की रात चोरों ने पोर्टेबल विशेष मशीन से एटीएम को इसके आधार से अलग कर दिया। एटीएम मशीन में रखे पांच लाख से अधिक की राशि पार कर दिया। ऐसी घटना जिले में प्रथम बार हुई है तो जोन की दूसरी घटना है। अलबत्ता बरेली एवं सहारनपुर आदि स्थानों पर ऐसी घटना हो चुकी है। इस चोरी में विशेष तकनीक का प्रयोग किए जाने के चलते किसी ऐसे सुसंगठित गिरोह का हाथ होने की संभावना है जो इस क्षेत्र के भूगोल से वाकिफ है या फिर किसी स्थानीय व्यक्ति के संपर्क में है। संभावना यह भी है कि अब तक बैंक में लूट और चोरी करने में शामिल किसी छोटे गिरोह ने ऐसी घटना को अंजाम देने में कुशल गिरोह की मदद ली हो। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बैंक कर्मियों से पूछताछ किया पर कोई ठोस निष्कर्ष न निकल सका है। उधर यही हाल स्वाट टीम एवं स्थानीय पुलिस का भी रहा।

chat bot
आपका साथी