कोरोना से दो की मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 16

जागरण संवाददाता मऊ जनपद में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 07:33 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 16
कोरोना से दो की मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 16

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कोरोना से दो और की मौत हो गई। इस प्रकार मरने वालों की संख्या कुल 18 हो गई है। सुखद बात यह है कि रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। अब तक कुल 1226 लोग रिकवर होकर घर भी जा चुके हैं जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 491 है।

कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त प्रेवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी और मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि बडरांव ब्लॉक के मूल निवासी 67 वर्षीय वृद्ध जिनकी जांच लखनऊ में कराई गई थी और इलाज के दौरान उनकी वहीं पर मौत हो गई। रोनपपूरा नेमडा़ड़ के 53 वर्षीय व्यक्ति जो पूर्व में टीवी से पीड़ित है, उनकी जांच जिला अस्पताल में हुई थी। देर रात उनकी मौत हो गई। बताया कि रविवार को 1223 संदिग्धों की जांच एंटीजन से कराया गया जबकि बीएचयू लैब से 760 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें एंटीजन से 33 बीएचयू लैब से 11 तथा ट्रूनाट से 03 पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव मिले लोगों में कोरौली के तीन, बहरीपुर से पांच, मधुबन से दो, सिकड़ीकोल से एक, कोल्हुआ दरगाह से पांच, दोहरीघाट से एक, कोटवा कहिनौर से एक, रामपुर से एक, ढोलना से एक, कटघरा महलु से तीन, सिविल लाइन से एक, कलेक्ट्रेट से एक, पुलिस लाइन से एक, बड़ागांव से एक, दद्दनपुर अहिरौली से एक, मुंशीपुरा से तीन, बड़ागांव रतनपुरा से एक, बेलौझा से एक, भाटीकला से एक, करहां से एक, गजियापुर से एक, मर्यादपुर से एक, बनियाबांध से एक, उसरी से एक, खंडेरायपुर से एक, सहरोज से एक, एसपी आवास से एक व सहादतपुरा से एक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन सभी लोगों को होम आइसालेशन के साथ एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि बीएचयू लैब अभी तक 28749 संदिग्धों का नमूना भेजा गया है। 25334 की रिपोर्ट मिल चुकी है। 24459 निगेटिव है, कुल संक्रमितों की संख्या 1735 है। 1226 लोग रिकवर हो चुके है, सक्रिय मरीजों की संख्या 491 है। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि जिल में अभी तक 34683 लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमें 918 पाजिटिव मिले है।

chat bot
आपका साथी