समाधान दिवस मामले दस, पर जुटी भीड़

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) कोविड-19 के संक्रमण के चलते कई माह ठप रहा समाधान दिवस आ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:35 PM (IST)
समाधान दिवस मामले दस, पर जुटी भीड़
समाधान दिवस मामले दस, पर जुटी भीड़

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : कोविड-19 के संक्रमण के चलते कई माह ठप रहा समाधान दिवस आयोजन प्रारंभ होते ही कोतवाली में नागरिकों की भारी भीड़ जुटी। शनिवार को कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी आशुतोष राय की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में यूं तो मामले मात्र दस रहे पर हड़हुआं में आवास हेतु किए गए पट्टे के विरोध में काफी नागरिक जुटे। बहरहाल प्रस्तुृत दस मामलों में सात राजस्व विभाग से संबंधित रहे जबकि तीन प्रकरण पुलिस से जुड़े रहे। पुलिस ने तीनों मामला निस्तारित कर दिया। आयोजन में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई यशवंत सिंह, विनोद कुमार, एचसीपी रामनिवास राय एवं राजस्व विभाग के निरीक्षक सुधाकर चौहान, राजेश सिंह एवं रानू बरनवाल, पंकज चौहान एवं रमेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी