शिक्षक संघ ने बनाई आंदोलन की रणनीति

पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर शिक्षक सदन पर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारियों ने आंदोलन की नई रणनीति तैयार की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 06:24 PM (IST)
शिक्षक संघ ने बनाई आंदोलन की रणनीति
शिक्षक संघ ने बनाई आंदोलन की रणनीति

जागरण संवाददाता, मऊ : पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर शिक्षक सदन पर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारियों ने आंदोलन की नई रणनीति तैयार की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय ने कहा कि अक्टूबर में होने वाली हड़ताल को मुख्यमंत्री के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया था, लेकिन दो माह बाद भी राज्य सरकार अपने आश्वासन पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। पुरानी पेंशन के लिए वक्ताओं ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया।

कृष्णानंद राय ने कहा कि सरकार ने उच्चाधिकार समिति का गठन किया था, लेकिन निर्धारित अवधि के बाद भी सरकार कोई सार्थक कदम उठाने में असफल रही है। कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डा.दिनेश चंद्र शर्मा एवं संयोजक इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी सहित तमाम प्रदेशीय नेता 17 जनवरी को शिक्षक सदन भीटी पर जुटेंगे। 21 जनवरी को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा एवं 28 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा। छह से 12 फरवरी तक कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी मंच से जुड़े सभी लोग महाहड़ताल करेंगे।

chat bot
आपका साथी