प्रदेश सरकार गंभीर, जल्द मिलेगा पीड़ितों को मुआवजा

वलीदपुर (मऊ) स्थानीय कस्बा के मोहल्ला बिचलापुरा में शनिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान एवं क्षेत्रीय विधायकश्रीराम सोनकर घटना स्थल पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:12 AM (IST)
प्रदेश सरकार गंभीर, जल्द मिलेगा पीड़ितों को मुआवजा
प्रदेश सरकार गंभीर, जल्द मिलेगा पीड़ितों को मुआवजा

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : स्थानीय कस्बा के मोहल्ला बिचलापुरा में शनिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीराम सोनकर घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पीड़ित परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही पीड़ितों को मुआवजा मिल जाएगा। अस्पताल में भर्ती घायलों का उपचार सुचारू रूप से किया जाएगा। घटना में संलिप्तता बरतने वाले दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

दोपहर लगभग 12:00 बजे पहुंचे मंत्री एवं विधायक ने घटना के बारे में मोहल्ले के संभ्रांत नागरिकों से जानकारी ली। एसडीएम निरंकार सिंह को निर्देश दिया कि पीड़ितों को जो संभव हो प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इसके बाद मंत्री एवं उनके साथ क्षेत्रीय विधायक अपनी एक बेटी, बेटा और पत्नी को खो देने वाले तुलसी के घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बधाया। इसके बाद भृगुनाथ के घर पहुंचे। वहां भी हर संभव मदद का वादा किया। कन्हैया विश्वकर्मा अपने घर मंत्री को देखते हैं लिपटकर चीखने लगे। बोले, मंत्री जी मेरी तो पूरी दुनिया ही उजड़ गई। इसके बाद वे रीता विश्वकर्मा के घर पहुंच उन्हें भी ढांढस बंधाया। उन्हें देख रीता की दोनों पुत्रियां रोने लगीं। इसके बाद मंदिर में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं ।

इस दौरान लोगों ने कस्बे की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि यहां कोई पीएचसी या सीएचसी केंद्र है। लोगों को इलाज के लिए पांच किलोमीटर दूर मोहम्दाबाद गोहना जाना पड़ता है। सड़क जर्जर है। जवाब में क्षेत्रीय विधायक श्रीराम सोनकर ने बताया कि सड़क का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। धन स्वीकृत होने के बाद तुरंत निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी को तत्काल फोन कर सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। लापरवाह चिकित्सक को निलंबित करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजने को कहा। मृतकों के परिजनों को जल्द मिलेंगे मुआवजा

कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को बताया कि मृतकों के परिजनों को एचपीसीएल कंपनी की तरफ से छह लाख रुपये, प्रदेश सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये, प्रधानमंत्री की तरफ से दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को एचपीसीएल की तरफ से दो लाख प्रधानमंत्री की तरफ से पचास हजार रुपये मुआवजा मिलेगा। क्षतिग्रस्त हुए घरों के स्वामियों को प्रधानमंत्री शहरी योजना का लाभ दिया जाएगा। हिदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी भी मकान बनवाने को दो लाख रुपये देगी। प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जो भी योजनाएं हैं पीड़ितों को अधिक से अधिक दिलवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री के घटनास्थल पर न आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विलंब होने का हवाला दिया।

chat bot
आपका साथी