सर्वर डाउन, परेशान रहे उपभोक्ता व कोटेदार

सर्वर रहा डाउन परेशान रहे उपभोक्ता व कोटेदार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 05:27 PM (IST) Updated:Fri, 01 May 2020 09:12 PM (IST)
सर्वर डाउन, परेशान रहे उपभोक्ता व कोटेदार
सर्वर डाउन, परेशान रहे उपभोक्ता व कोटेदार

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना वायरस के फैले संक्रमण की वजह से लॉकडाउन झेल रहे जनपद के गरीबों व राशन कार्डधारकों को दूसरे चरण का खाद्यान्न वितरण शुक्रवार से सुबह छह बजे से ही शुरू तो हो गया, लेकिन ई-पॉस मशीन का सर्वर डाउन रहने की वजह से दिनभर उपभोक्ता व कोटेदार परेशान रहे। महज 20 से 30 उपभोक्ताओं को ही खाद्यान्न बांटा जा सका। शेष उपभोक्ताओं को बिना राशन के ही बैरंग लौटना पड़ा।

जनपद में कुल तीन लाख 80 हजार 450 कार्डधारक हैं। इसमें अंत्योदय कार्डधारकों की संख्या 56 हजार 594 तथा पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों की संख्या तीन लाख 23 हजार 856 हैं। अंत्योदय कार्डधारकों को 85 रुपये में 35 किग्रा खाद्यान्न प्रदान किया जा रहा है जबकि पात्र गृहस्थी को यूनिट के आधार पर खाद्यान्न दिया जाता है। पिछले डेढ़ माह से पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने सभी गरीब, दिहाड़ी मजदूर, गरीब व पंजीकृत श्रमिकों जिनके पास राशन कार्ड हैं, उनको निश्शुल्क खाद्यान्न देने का निर्देश दिया है। इसी के तहत एक अप्रैल से इन लोगों को खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है। जिन गरीब, मजदूर व दिहाड़ी मजदूर के पास राशन कार्ड नहीं है, उनको तहसील से खाद्यान्न व राहत सामग्री प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत भी पांच-पांच किग्रा चावल भी राशन कार्डधारकों को दिया जा चुका है। अब दूसरी बार मई माह में भी पूर्व की तरह खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। इसके तहत मई माह में भी कार्डधारकों को राशन निश्शुल्क दिया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह छह बजे से ही कोटेदारों की दुकानों पर कार्डधारकों की लाइन लग गई, लेकिन सर्वर सुबह से ही स्लो चल रहा है। इसकी वजह से 15 से 20 मिनट में मात्र एक उपभोक्ता को खाद्यान्न मिल पा रहा है। इससे लोग लाइन में देर तक लगे रहे। शहर क्षेत्र में एआरओ रामाश्रय प्रसाद ने कई दुकानों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश कोटेदारों को दिया। कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही व घटतौली नहीं होनी चाहिए। पूर्व की तर्ज पर ही खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। कोटेदार किसी भी कीमत पर घटतौली व लापरवाही न बरतें। अगर ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-हिमांशु द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी।

chat bot
आपका साथी