समाज बदलाव की मुख्य भूमिका में स्काउट गाइड

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परमहंस मिश्र वंशराजी देवी महिला महाविद्यालय रेयांव में भारत स्काउट गाइड शिविर में ध्वजारोहण स्काउट सलामी रंगोली स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रम हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 05:17 PM (IST)
समाज बदलाव की मुख्य भूमिका में स्काउट गाइड
समाज बदलाव की मुख्य भूमिका में स्काउट गाइड

जागरण संवाददाता, थानीदास (मऊ) : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परमहंस मिश्र वंशराजी देवी महिला महाविद्यालय रेयांव में भारत स्काउट गाइड शिविर में ध्वजारोहण, स्काउट सलामी, रंगोली, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रम हुए। युवाओं ने सरकार-नागरिक भागीदारी विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में अपनी बांतें रखीं।

निदेशक आद्याशंकर मिश्र ने स्काउट -गाइड आंदोलन के इतिहास, विस्तार एवं वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। पांच वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान की चुनौतियों को भी रेखांकित किया। प्रबंधक पूजा मिश्रा ने पर्यावरण के विविध घटकों, उसमें असंतुलन एवं उसके समाधान के विविध उपायों पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्या ने रेंजर्स को अपने परिवेश के प्रति संवेदनशील होने तथा अपने समाज में धार्मिक सद्भाव एवं भाईचारा कायम रखने में सहयोग करने की अपील की। विद्यालय की छात्राओं ने भी पर्यावरण एवं जन सहभागिता पर विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ओमप्रकाश मणि, कमलेश मिश्रा, सोहन लाल, सुप्रिया राय, निधि, निशा आदि उपस्थित थे। संचालन डा. सीता रानी तथा आभार शबनम खातून द्वारा व्यक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी