राजस्व टीम ने दशकों पुराना हल कराया विवाद

जागरण संवाददाता रामपुर बेलौली (मऊ) उपजिलाधिकारी मधुबन लालबाबू दुबे के आदेश पर मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 08:32 PM (IST)
राजस्व टीम ने दशकों पुराना हल कराया विवाद
राजस्व टीम ने दशकों पुराना हल कराया विवाद

जागरण संवाददाता, रामपुर बेलौली (मऊ) : उपजिलाधिकारी मधुबन लालबाबू दुबे के आदेश पर मंगलवार को पुलिस बल के साथ पहुंची राजस्व की टीम ने तीन घंटे की पैमाइश के बाद दशकों पुराना लिक चकमार्ग के विवाद को हल करा दिया। इसके बाद रास्ते का निर्माण होने से स्थानीय लोगों में खुशी छा गई।

यह मार्ग मर्यादपुर बाजार के समीप डुमरी व ढिलई फिरोजपुर गांव का सीमांकन है। यह मारुफपुर गांव को जोड़ने का कार्य करता है। इसे लेकर दशकों से पुराना विवाद चल रहा था। स्थानीय लोगों के प्रार्थना पत्र पर एसडीएम मधुबन लाल बाबू दुबे ने रास्ते के संबंध में पैमाइश कर अवरोध हटाने का आदेश दिया था। राजस्व विभाग से चार लेखपालों समेत प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश पांडेय की टीम ने तीन घंटे पैमाइश करने के बाद लिक चकमार्ग का सीमांकन किया। इसके बाद रास्ते पर मिट्टी डालने का काम शुरू कर दिया गया। मौके पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी रामपुर राजकेशर सिंह एवं ग्रामप्रधान डुमरी प्रमोद रंजन सिंह समेत ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी