स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतियां जलाकर जताया विरोध

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर जनपद के पैरामेडिकल व रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 05:04 PM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतियां जलाकर जताया विरोध
स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतियां जलाकर जताया विरोध

जागरण संवाददाता, मऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर जनपद के पैरामेडिकल व राज्य कर्मचारियों ने चिकित्सा कार्मिकों के लिए मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए 25 फीसद अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान किए जाने को उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वारा जारी शासनादेश का जमकर विरोध किया। सीएमओ कार्यालय परिसर स्थित टीबी क्लीनिक पर स्वास्थ्यकर्मियों ने शासनादेश की प्रतियां जलाई और जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि अगर सबके साथ समान व्यवहार नहीं किया गया तो वह लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।

स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि प्रत्येक चिकित्सा कर्मी चाहे वह चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण का हो सभी प्रोत्साहन के हकदार बताए गए थे लेकिन शासन द्वारा जारी शासनादेश सरकार की मंशा के विपरीत प्रोत्साहन राशि को सीमित कर दिया गया। यह कर्मचारियों के हित में नहीं है। पैरामेडिकल संवर्ग सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी कोविड-19 की रोकथाम में किसी न किसी रूप में कार्य कर रहे हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारी पैरामेडिकल कर्मचारियों द्वारा काला फीता बांधकर आंशिक विरोध जताया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पीएन सिंह, जनपदीय मंत्री अविनाश सिसौदिया उपस्थित थे। मुहम्मदाबाद गोहना प्रतिनिधि के अनुसार शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बनाए गए कोविड-19 चिकित्सालयों, जांच लैबों में तैनात किए गए चिकित्सा कर्मियों को मानदेय एवं प्रोत्साहन धनराशि दिए जाने का विरोध मंगलवार कोरैपिड रिस्पांस (आरआरटी) टीम ने प्रतिलिपि जलाकर किया। इसके बाद जमकर नारेबाजी की। टीम का कहना है कि हम सीएचसी मुहम्मदाबाद गोहना पर कोविड-19 आरटीपीसीआर की जांच कर उसे भेजते हैं, परंतु चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों एवं लैब टेक्नीशियन को ही मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, हमें नहीं। यदि सरकार चिकित्सालय एवं जांच लैब में तैनात चिकित्सा कर्मियों को मानदेय दे रही है तो हमें भी उसी समान मानदेय दे। कोविड-19 जांच कर सैंपल हम लोग अस्पतालों को भेज रहे हैं लेकिन हमको कोई मानदेय नहीं मिला। मुहम्मदाबाद सीएचसी में रैपिड रिस्पांस की पांच टीम काम कर रही है। हर टीम में पांच कर्मचारी हैं। जो देश में फैली महामारी में अपने-अपने क्षेत्रों में घूम-घूम कर संक्रमित मरीजों को चिह्नित कर उन्हें उचित दवाएं दे रही है। इन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है। मांग की है कि जैसे सबको मानदेय दिया जा रहा है उसी तरह हम रिस्पांस टीम के कर्मचारियों को भी मानदेय दिया जाए। प्रदर्शन करने वालों में रामनारायण, वीरेंद्र, सत्येंद्र, सुनील प्रजापति, इकबाल अहमद, हंसराज यादव, अजहर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी