मनरेगा से बने चकरोड को काटकर बना दिया पोखरी

स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमण, राशनकार्ड, अवैध खनन, चकरोड पर अतिक्रमण के मामले छाए रहे। इस दौरान कुल 124 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रशासन के सामने प्रस्तुत हुए। इसमें से मात्र छह का ही निस्तारण कराया जा सका। अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने आए फरियादियों की बारी-बारी से समस्याएं सुनी और शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 07:56 PM (IST)
मनरेगा से बने चकरोड को काटकर बना दिया पोखरी
मनरेगा से बने चकरोड को काटकर बना दिया पोखरी

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमण, राशनकार्ड, अवैध खनन, चकरोड पर अतिक्रमण के मामले छाए रहे। इस दौरान कुल 124 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रशासन के सामने प्रस्तुत हुए। इसमें से मात्र छह का ही निस्तारण कराया जा सका। अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने आए फरियादियों की बारी-बारी से समस्याएं सुनी और शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लिया। इनके निवारण हेतु उन्होंने वहां उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामलों को जल्द से जल्द हल कराने का निर्देश दिया।

सोनिसा गांव निवासी नगीना ने प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्र में नलकूपों के सभी कुलाबे टूट जाने की समस्या उठाया। कमरवां गांव के चंद्रमणि ने अधूरे पड़े नाली-खड़ंजा की मरम्मत कराने के लिए तो पलिगढ़ निवासी महेश ने सार्वजनिक रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की गुहार लगाई। देवखरी निवासी यशपाल ¨सह ने बताया कि गांव में मनरेगा से बनाए गए चकरोड को काटकर पोखरी में तब्दील कर दिया गया है। सियाबस्ती निवासी रणजीत ने अवैध खनन की शिकायत की। शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को जल्द से जल्द निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर, पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीआरओ, उपजिलाधिकारी अतुल वत्स, सहायक अभियंता नलकूप अलका यादव, डीडीओ विजयशंकर राय, जिला विद्यालय निरीक्षक केसी भारती, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप, खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी विजय प्रकाश राय, खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय, एसडीओ विद्युत एमके आर्या, आरके दीक्षित, रामानंद, अधिशासी अधिकारी चिरैयाकोट मनोज कुमार, मुहम्मदाबाद गोहना अधिशासी अधिकारी रामसमुख आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी