नेताजी के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता मऊ आजाद हिद फौज के संस्थापक व भारत की स्वतंत्रता के अग्रणी नायक नेताजी स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 06:48 PM (IST)
नेताजी के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प
नेताजी के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, मऊ : आजाद हिद फौज के संस्थापक व भारत की स्वतंत्रता के अग्रणी नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रविवार को जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर के शारदा नारायन हास्पिटल में गायत्री परिवार की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने रक्तदान कर नेताजी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

गायत्री परिवार एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ब्लड बैंक शिविर को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. संजय सिंह ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इसका कोई मोल नहीं है। इस कार्य के लिए उन्होंने गायत्री परिवार की सराहना की। इस अवसर पर संयोजक अशोक कुमार सिंह, संरक्षक जगत नारायन, डा. सुजीत सिंह, पतिराम यादव आदि थे। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा श्री चित्रगुप्त मंदिर सहादतपुरा में नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। जिलाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि नेता जी से चित्रांश परिवार के सभी युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। ताकि अपने समाज तथा देश का नेतृत्व कर सकें। देश एवं समाज के लिए नेताजी का योगदान स्वतंत्रता सेनानियों में सर्वोपरि है। संरक्षक जय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे विश्व में भ्रमण कर भारत की आजादी के लिए दूसरे देशों को तैयार किया और अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर किया। ऐसे नेता जी का सम्मान कर हम अपना सम्मान बढ़ा रहे हैं। संचालन अजय श्रीवास्तव ने किया। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने दोहरीघाट के चौक पर कोरोना वायरस के नियम का पालन करते हुए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी की जयंती मनाई। जिला उपाध्यक्ष संतोष राय कहा कि नेता जी सुबाष चन्द बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख सेनानी थे। नेताजी जैसे स्वतंत्रत वीर और क्रांतिकारी योद्धा युगों युगों तक युवाओं के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। रतनपुरा प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रीय जन जागरण परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार भारतवंशी ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनादिकाल तक युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनकर उनका मार्गदर्शन करता रहेगा। अध्यक्षता परिषद के संयोजक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम में विनीत कुमार तिवारी, प्रवीण कुमार दीक्षित, अखिलेश चौहान, अरविद श्रीवास्तव उर्फ राजू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी