बिजली विभाग की टीम पर अराजकों का हमला, पथराव

कोतवाली क्षेत्र के मलिकताहिरपुरा मुहल्ले में बिजली चेकिग करने गई विभागीय टीम पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। चेकिग का विरोध करते हुए टीम पर ईंट-पत्थर बरसाए। इसमें लाइनमैन तारकेश्वर सिंह को कई पत्थर लगे। इससे वे चोटिल हो गए। वहीं जुनियर इंजीनियर सुशील कुमार सहित विभागीय टीम ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 08:42 PM (IST)
बिजली विभाग की टीम पर अराजकों का हमला, पथराव
बिजली विभाग की टीम पर अराजकों का हमला, पथराव

जागरण संवाददाता, मऊ : कोतवाली क्षेत्र के मलिकताहिरपुरा मुहल्ले में बिजली चेकिग करने गई विभागीय टीम पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। चेकिग का विरोध करते हुए टीम पर ईंट-पत्थर बरसाए। इसमें लाइनमैन तारकेश्वर सिंह को कई पत्थर लगे। इससे वे चोटिल हो गए। वहीं जूनियर इंजीनियर सुशील कुमार सहित विभागीय टीम ने किसी तरह भागकर जान बचाई। उधर जेई ने कोतवाली पहुंचकर दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

नगर के मलिकताहिरपुरा मुहल्ले में जगह-जगह अवैध केबिल टंगे हुए हैं। इसके चलते ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड बना रहता है। इसका आलम यह होता है कि आए दिन फाल्ट होते रहते हैं। इसको लेकर मंगलवार को जेई सुशील कुमार के नेतृत्व में तीन लाइनमैन सहित संविदा कर्मियों की टीम अवैध केबिलों को काटने के लिए गई हुई थी। टीम ने विद्युत पोल पर सीढ़ी लगाकर कार्रवाई शुरू की। विभाग ने सभी से कहा कि जिनका कनेक्शन है वे अपनी बिल दिखाएं। ताकि अवैध केबिलों को हटाया जा सके। इसी बीच करीब दो दर्जन की संख्या में लोग आए और विभागीय कार्रवाई का विरोध करने लगे। विभाग ने आश्वस्त कराया कि किसी कनेक्शनधारी को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें बिजली निर्वाध मिले इसीलिए यह कार्रवाई की जा रही है। विभाग के आश्वासन को अनसुना कर अराजक तत्वों ने ईंट-पत्थर चलाने लगे। इसमें लाइनमैन तारकेश्वर सिंह के बांह सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई। अन्य कर्मियों ने भागकर जान बचाए।

chat bot
आपका साथी