तवक्कलपुर में खुला संस्कृत दीपालय

जागरण संवाददाता, मऊ : संस्कृत संस्थान द्वारा नगर के सोनीधापा इंटर कालेज में चलाए जा रहे शिि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 10:34 PM (IST)
तवक्कलपुर में खुला संस्कृत दीपालय
तवक्कलपुर में खुला संस्कृत दीपालय

जागरण संवाददाता, मऊ : संस्कृत संस्थान द्वारा नगर के सोनीधापा इंटर कालेज में चलाए जा रहे शिविर के समापन के साथ ही रानीपुर ब्लाक के तवक्कलपुर में नए संस्कृत दीपालय का उद्घाटन विधि-विधान पूर्वक संस्कृत मंत्रोच्चारण के बीच ग्राम प्रधान अशोक कुमार ने किया। यहां शिक्षिका सविता गोंड केंद्र पर आए लोगों को संस्कृत के छोटे-छोटे शब्दों का ज्ञान कराएगी तथा उन्हें आम बोलचाल की भाषा में लाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगी।

जनपद मुख्यालय पर स्थित शिक्षक श्रीप्रकाश ओझा ने कहा की संस्थान का मकसद है कि जनपद के हर कोने में बसे लोगों को संस्कृत भाषा का ज्ञान कराकर इसे आम बोलचाल की भाषा में लाया जाय। ताकि जनपद से लेकर प्रदेश व देश भर के लोग इस देव वाणी को अपनाए और फिर भारत को विश्वगुरु कहलाने के लायक बन सके इस दौरान विनेश शर्मा, शिवनंदीनि, अनिता, शीला, रीता आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी