अब 30 तक करें आपत्तियां

एक जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि को मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ द्वारा 30 नवंबर कर दिया गया है। पहले 31 अक्टूबर तक अंतिम तिथि घोषित किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 04:51 PM (IST)
अब 30 तक करें आपत्तियां
अब 30 तक करें आपत्तियां

जासं, मऊ : एक जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नमावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि को मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ द्वारा 30 नवंबर कर दिया गया है। पहले 31 अक्टूबर तक अंतिम तिथि घोषित किया गया था। इस दौरान समस्त मतदेय स्थलों पर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय पर तथा बीएलओ द्वारा दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। जो अर्ह व्यक्ति अब तक फार्म 6,7,8 एवं 8क जमा कर पाए हैं वे 30 नवंबर तक उपरोक्त स्थानों पर जमा कर सकते हैं। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन अब 15 जनवरी 2019 को किया जाएगा। 17 नवंबर को प्रत्येक मतदेय स्थल पर महिलाओं एवं दिव्यांगों के लिए फार्म 6 भरने हेतु विशेष अभियान निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही 18 को निर्धारित विशेष अभियान तिथि को परिवर्तित करके 25 नवंबर निर्धारित की गई है। 27 नवंबर को ग्राम सभा, स्थानीय निकायों और रेजीडेंट वेलफेयर एसोशियेशन आदि की बैठकें आयोजित कर निर्वाचक नामावली को पढ़े जाने और नामों का सत्यापन हेतु तिथि निर्धारित की गई है।

chat bot
आपका साथी