पटरी न होने से आवागमन में मुश्किल मऊ खबरें

सहादतपुरा नगर क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पाले पर पटरी न होने से लोगों का आना-जाना दुभर हो गया है। बह्मस्थान से होकर अमृत पब्लिक स्कूल के पीछे बने नाले पर पटिया न लगाए जाने के चलते नाला खुला हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 05:11 PM (IST)
पटरी न होने से आवागमन में मुश्किल मऊ  खबरें
पटरी न होने से आवागमन में मुश्किल

जासं, मऊ : सहादतपुरा नगर क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पाले पर पटरी न होने से लोगों का आना-जाना दुभर हो गया है। बह्मस्थान से होकर अमृत पब्लिक स्कूल के पीछे बने नाले पर पटिया न लगाए जाने के चलते नाला खुला हुआ है। आए दिन पशु व राहगीर उसमें गिरकर चोटिल होते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने नाले पर पटिया नहीं लगाने से बीते कई वर्षो से इस संबंध में नगर पालिका व क्षेत्रीय सभासद को पत्र देकर अवगत कराया। फिर भी आए दिन दुर्घटना हो रही है। बबलू मद्धेशिया, राजकिशोर पाल, मुन्ना पांडेय आदि का कहना है कि नगर पालिका आए दिन नाले की साफ-सफाई तो दूर उस पर आज तक पटिया या ढक्कन नहीं लगा सकी है।

chat bot
आपका साथी