शहर से गांव तक विद्युत आपूर्ति असंतुलित

कहीं आंधी-पानी से आपूर्ति प्रभावित तो कहीं विभागीय लापरवाही की मेहरबानी - बिजली के आने-जाने का नहीं रह गया है कोई शिड्यूल - शहर के मालों से लेकर कार्यालयों तक परेशान हैं लोग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 05:53 PM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 05:53 PM (IST)
शहर से गांव तक विद्युत आपूर्ति असंतुलित
शहर से गांव तक विद्युत आपूर्ति असंतुलित

जागरण संवाददाता, मऊ : बेमौसम हल्की आंधी और बारिश क्या आई, शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक विद्युत वितरण व्यवस्था असंतुलित हो गई है। कई स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ों की डालियां टूटकर गिरने से परेशानी आई तो कहीं तारों को जोड़े जाने में लापरवाही के चलते समस्या आ रही है। कहीं-कहीं बिजली के पोल भी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुए हैं। शहर से गांव तक एक ही शिकायत है कि बिजली के आने-जाने का कोई शिड्यूल नहीं रह गया है। शहर के वातानुकूलित शापिग मालों में होली की खरीदारी को उमड़ी भीड़ बिजली कटते ही अकुला जा रही है। काम के समय बिजली के चार-चार घंटा न रहने से बुनकरों का काम भी खासा प्रभावित है।

शहर के 40 हजार घरों में से लगभग 20 हजार घरों के लोगों की निर्भरता नगर पालिका परिषद की ओर से की जाने वाली जलापूर्ति पर ही टिकी हुई है। बिजली न रहने पर हजारों लोग पानी को तरस जा रहे हैं। घरेलू कामकाज को लेकर सबसे ज्यादा गृहणियां परेशान हो रही हैं। शहर के मालों में भी बिजली न होने से बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बाजारों में भी बिजली होने पर होने वाले मरम्मत के कार्य ठप हो जा रहे हैं। बिजली न होने से हैंडलूम पर हजारों बुनकरों के हाथ रुक जा रहे हैं। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता सुबोध कुमार ने कहा कि होली पर्व के मद्देनजर अधिकतम बिजली दिए जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। लोकल फाल्ट को तत्काल दुरुस्त कराया जा रहा है। विभाग की ओर से कोई लापरवाही नहीं की जा रही है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि होलिकोत्सव पर बिजली की आपूर्ति असंतुलित न हो।

chat bot
आपका साथी