छापेमारी कर लकड़ी का नौ बोटा किया बरामद

स्थानीय वन रेंज अन्तर्गत कोटा बीट के धवईडंड़ी स्थित एक घर के अन्दर रखा लकड़ी का 9 बोटा सोमवार को वन विभाग ने छापेमारीकर बरामद कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:01 AM (IST)
छापेमारी कर लकड़ी का नौ बोटा किया बरामद
छापेमारी कर लकड़ी का नौ बोटा किया बरामद

जासं, डाला (सोनभद्र) : स्थानीय वन रेंज अन्तर्गत कोटा बीट के धवईडंडी स्थित एक घर के अन्दर रखा लकड़ी का नौ बोटा सोमवार को वन विभाग ने छापेमारी कर बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की धवईडंडी स्थित एक घर के अन्दर लकड़ी का बोटा पड़ा है। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर लकड़ी की तलाशी में जूट गया। एक घर में बंद ताले को खोलवाया गया तो उसमें रखी लकड़ी का बोटा मिला। वन विभाग के कर्मचारी दिनेश यादव ने बताया कि बरामद लकड़ी 8-8 फीट की है जिसमें एक साखू का और शेष सभी बोटा सिद्ध की है। उन्होंने बताया कि राजधारी यादव नामक ग्रामीण ने रखा है जो मौके से फरार था।

chat bot
आपका साथी