शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : एसपी

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं एसपी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:01 PM (IST)
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : एसपी
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : एसपी

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मौके पर पहुंच गए। इससे हड़कंप सरीखा माहौल व्याप्त हो गया। इसके बाद उन्होंने समाधान दिवस में रखी उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया। उपस्थिति पंजिका में अनियमितता व कई लोग अनुपस्थित पाए गए। इस पर सभी को चेतावनी दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर समाधान दिवस के मौके पर कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समाधान दिवस के अगले क्रम में एसपी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए दर्जनों पीड़ितों की समस्या सुनीं। समस्या सुनने के बाद पीड़तिों को शत-प्रतिशत न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान पडें कुल तीन प्रार्थना पत्रों में से दो मामले का निस्तारण मौके पर करा दिया गया। समाधान दिवस पर सुरहुरपुर निवासी पीड़िता सुनीता ने कहा कि उसके फूल के पेड़ की डाल एक व्यक्ति के मकान से सटी हुई है। वह उन्हें हमेशा परेशान करता है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभाग को भेज कर इस मामले का निस्तारण कराया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि समाधान दिवस पर पड़े शिकायती प्रार्थना पत्रों को पुलिस विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण करा दें। वरना उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम सीएल सोनकर, पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल, संतोष कुमार यादव, ज्ञान प्रकाश तिवारी, कांस्टेबिल पुष्पा गुप्ता, राहुल सिंह, अवधेश पांडेय, ब्रह्मानंद यादव, समीर एवं तहसील के लेखपाल राजस्व निरीक्षक समेत विभाग के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी