सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नवीन सिंह प्रथम

स्थानीय विभूति नारायण इंटर कालेज में 19 अक्तूबर को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न विद्यालय के 170 मेधावी छात्रों ने भाग लिया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 09:06 PM (IST)
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नवीन सिंह प्रथम
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नवीन सिंह प्रथम

जासं, सूरजपुर (मऊ) : स्थानीय विभूति नारायण इंटर कालेज में 19 अक्टूबर  को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न विद्यालय के 170 मेधावी छात्रों ने भाग लिया था। इसमें वीपीएस इंटर कालेज मधुबन के नवीन सिंह ने 136 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालकृष्ण इंटर कालेज बखरिया के मुक्तिनाथ मिश्र 130 अंक पाकर द्वितीय, वीपीएस इंटर कालेज मधुबन के सूर्यांश सिंह तृतीय स्थान पर रहे। परीक्षा का परिणाम मेरिट के आधार पर जारी किया गया हैं। परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को प्रतिमाह एक हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500 छात्रवृत्ति एक वर्ष के लिए दी जाएगी। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को दो हजार का एकमुश्त सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगी परीक्षा में विजयी प्रतिभागियों को पुस्तकों का सेट, प्रमाण पत्र, चेक व प्रतीक चिह्न 30 अक्तूबर को स्व. अजय कुमार राय की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर समुद्रा भवन सूरजपुर पर प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी