शरारती तत्वों ने खंडित की मूर्ति, तनाव

डा. भीमराव आंबेडकर जयंती रविवार को श्रद्धा के साथ मनाई जा रही थी। रानीपुर थाना क्षेत्र के करपिया मोड़ पर लगी डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के दाहिने हाथ के पंजे को शनिवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिगस्त कर दिया। रविवार की अल सुबह जब बस्ती के लोगों ने क्षतिग्रस्त मूर्ति को देखा तो उनके होश उड़ गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 08:35 PM (IST)
शरारती तत्वों ने खंडित की मूर्ति, तनाव
शरारती तत्वों ने खंडित की मूर्ति, तनाव

जागरण संवाददाता, खुरहट (मऊ) : एक ओर संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर जयंती रविवार को श्रद्धा के साथ मनाई जा रही थी। दूसरी ओर रानीपुर थाना क्षेत्र के करपिया मोड़ पर लगी डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के दाहिने हाथ के पंजे को शनिवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार की अल सुबह जब बस्ती के लोगों ने क्षतिग्रस्त मूर्ति को देखा तो उनके होश उड़ गए। लोगों में रोष फैल गया। काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। किसी ने तत्काल डायल 100 पुलिस को सूचना दी। जानकारी होते ही मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। रानीपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी भी अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों को समझा-बुझाकर भीड़ को नियंत्रित किया। खबर जिले में फैलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। मुहम्मदबाद गोहना कोतवाल विमल प्रकाश राय, सीओ मुहम्मदाबाद गोहना राजकुमार, चिरैयाकोट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मुहम्मदाबाद गोहना तहसीलदार चंद्रभूषण प्रसाद, लेखपाल सीताराम आदि लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को समझा-बुझाकर तत्काल राजगीर मिस्त्री बुलाकर मूर्ति की मरम्मत करवाई। लोगों आश्वस्त किया कि अराजक तत्वों का पता लगाकर उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। किसी को भी चुनावी मौसम में शांति-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी