मतदाताओं को जागरूक करने रवाना हुई मोबाइल वैन

अब ईवीएम मशीन में वोट डालना आसान हो जाएगा। इसके लिए प्रति मतदान केंद्र पर एक एलईडी वैन जाएगी, जिसमें ईवीएम, वीवी पैट रखी होगी। इसमें आम मतदाता वोट डालना सीख सखेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 05:58 PM (IST)
मतदाताओं को जागरूक करने रवाना हुई मोबाइल वैन
मतदाताओं को जागरूक करने रवाना हुई मोबाइल वैन

जागरण संवाददाता, मऊ : अब इवीएम मशीन में वोट डालना आसान हो जाएगा। इसके लिए प्रति मतदान केंद्र पर एक एलइडी वैन जाएगी। इसमें इवीएम, वीवीपैट रखी होगी। इसमें आम मतदाता वोट डालना सीख सीखेंगे।

निर्वाचन आयोग द्वारा इवीएम/वीवीपैट के प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत दो एलइडी मोबाइल वैन से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। प्रचार-प्रसार हेतु डीएम प्रकाश ¨बदु द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एलइडी डिस्प्ले वाहन से इवीएम, वीवीपैट के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनपद के प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी। डिस्प्ले वाहन के साथ मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी हेतु इवीएम-वीवी पैट मशीन रखी जाएगी। इसमें मतदाता अभ्यास के रूप में मत का प्रयोग भी कर सकेंगे। प्रत्येक मोबाइल वैन टीम प्रतिदिन प्रात: आठ बजे से प्रारंभ कर सायं 05 बजे तक मतदान केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम हेतु जाएंगे। इस अवसर पर एडीएम डीपी पाल, मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज यादव, नगर मजिस्ट्रेट बी प्रसाद, बंदोवस्त अधिकारी चकबंदी अलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शब्बीर अहमद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी