अपने प्राथमिक स्कूल पर नंगे पांव पहुंचे एमएलसी शर्मा

जागरण संवाददाता मऊ देश के वरिष्ठ नौकरशाह रहे एमएलसी अरविद कुमार शर्मा सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 07:27 PM (IST)
अपने प्राथमिक स्कूल पर नंगे पांव पहुंचे एमएलसी शर्मा
अपने प्राथमिक स्कूल पर नंगे पांव पहुंचे एमएलसी शर्मा

जागरण संवाददाता, मऊ : देश के वरिष्ठ नौकरशाह रहे एमएलसी अरविद कुमार शर्मा सोमवार की सुबह नंगे पांव अपने पैतृक गांव काझाखुर्द स्थित उस प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए, जहां से अपने बचपन में उन्होंने पांचवीं तक की पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने दंडवत होकर विद्यालय को प्रणाम किया और शिक्षकों से मिलकर उनका हालचाल लिया। विद्यालय में जितनी देर वे रहे हाथ जोड़कर ही रहे। इसके बाद वे अपने गुरु एवं इसी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक रहे स्व.चंद्रशेखर राय के ब्रह्मभोज में शामिल होने उनके घर गए।

आरएसएस के मुगलपुरा कार्यालय पहुंचे एमएलसी एके शर्मा ने जिला प्रचारक राजीव नयन से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने संघ कार्यालय पर ही प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए चेक के माध्यम से अपना निधि समर्पित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला व्यवस्था प्रमुख देवेंद्र मोहन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्ग विजय राय, निधि समर्पण के नगर प्रमुख उत्तम कुमार सिंह, निधि समर्पण सह अभियान प्रमुख सुनील दुबे सोनू, ज्ञान प्रकाश सिंह, सुनील कुमार, आनंद कुमार आदि मौजूद थे। एमएलसी शर्मा के मित्र एवं पड़ोसी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि सोमवार की सुबह 11 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इनसेट :

शिक्षक संघ ने नवनिर्वाचित एमएलसी शर्मा को किया सम्मानित

मऊ : अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को नवनिर्वाचित एमएलसी एके शर्मा का स्वागत किया गया। शिक्षकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर विनियमितिकरण के संदर्भ में एक पत्रक भी सौंपा। शिक्षकों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 331 अनुदानित महाविद्यालयों में करीब 3700 सौ अध्यापक लंबे समय से विनियमितीकरण को लेकर प्रयासरत हैं। न्यायालय के आदेश के बाद भी विनियमित न किए जाने से शिक्षक वर्ग आहत है। इस अवसर पर डा.प्रदीप कुमार पांडेय, डा.घनश्याम दुबे, डा.दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डा.प्रशांत पांडेय, डा.अतुल बाजपेयी, डा.अमरेश पाठक, डा.जयप्रकाश यादव, डा.प्रदीप राय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी