भंडारे में कांवरियों ने लिया प्रसाद

औघड़ बाबा सेवा संस्थान के स्वयंसेवकों द्वारा वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में दूरदराज से आए कांवरिया समूह के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 06:23 AM (IST)
भंडारे में कांवरियों ने लिया प्रसाद
भंडारे में कांवरियों ने लिया प्रसाद

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : औघड़ बाबा सेवा संस्थान के स्वयंसेवकों द्वारा वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में कांवरिया समूह के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य रूप से विकास वर्मा, गिरधर सोनकर, गुड्डू सोनकर, पारस साहू, राजू मद्धेशिया, विकास वर्मा सहित दर्जनों युवकों ने श्रद्धा से भंडारे में सहयोग किया। सैकड़ों शिवभक्तों को बाबा सेवा समिति द्वारा प्रसाद के रूप में भोजन कराया गया।

कांवरिया समूह में मधुबन-जीयनपुर, बिलरियागंज, बनकट, अनजान शहीद, कोपागंज, लाखीपुर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ जनपद के शिवभक्त जल भरने के लिए दोहरीघाट सरयू तट आकर रुके थे, जो सोमवार की भोर में जल भरकर अपने-अपने गांव के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए प्रस्थान किए तो दूर-दराज से आ रहे व अपने गंतव्यों को जा रहे शिवभक्त कांवरियों की भीड़ को भी रोक कर स्वयंसेवकों ने काफी उत्साह के साथ श्रद्धा से उन्हें भोजन कराए। भोजन का कार्यक्रम रात के 12:00 बजे तक चलता रहा। यह भंडारा रविवार की दोपहर से ही आरंभ हो गया था।

chat bot
आपका साथी