मिनटों का सफर तय करने में लगा घंटा

छठ के अवसर पर सजे बाजारों के अलावा मुख्य सड़कों पर वाहनों की तादाद एकाएक बढ़ जाने के कारण शहर के सहादतपुरा मिर्जाहादीपुरा औरंगाबाद सब्जी मंडी रौजा सिधी कालोनी में जबरदस्त जाम लग गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 06:16 PM (IST)
मिनटों का सफर तय करने में लगा घंटा
मिनटों का सफर तय करने में लगा घंटा

जागरण संवाददाता, मऊ : छठ के अवसर पर सजे बाजारों के अलावा मुख्य सड़कों पर वाहनों की तादाद एकाएक बढ़ जाने के कारण शहर के सहादतपुरा, मिर्जाहादीपुरा, औरंगाबाद, सब्जी मंडी, रौजा, सिधी कालोनी में जबरदस्त जाम लग गया। पुलिस के जवान जाम हटाने के लिए दिन भर जूझते रहे। लोगों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ा। शुक्रवार की सुबह से ही नगर के हर बाजारों में छठ की दुकानें सज गईं। सुबह नौ बजे तक बाजारों में खरीदारों की जहां भीड़ लग गई। वहीं बाजार में हर रोज से ज्यादा वाहन चलने के कारण हर तरफ जाम ही जाम का नजारा दिखने लगा।

रौजा व सब्जी मंडी में तो सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहा। दिन भर वाहन रेंगते रहे। गलियों तक से निकलना दूभर हो गया था। सब्जी मंडी रोड पर जाम रहने के बाद लोग जल्दी निकलने के चक्कर में सदर चौक से धोबिया इमली रोड से वाहन ले जाने लगे। इससे उस रास्ते पर भी जाम के हालात पैदा हो गए। हालांकि यहां पर ट्रैफिक खुलवाने के लिए पुलिस कर्मी काफी मशक्कत किए कितु कोई फायदा नहीं हुआ। भीड़ छंटने के बाद ही किसी तरह जाम हट सका। सिधी कालोनी में दिन भर जाम का माहौल रहने से पैदल यात्रियों तक को काफी दिक्कतें हुई। पूरे दिन सड़कें जाम के झाम में फंसी रहीं। जाम के बाबत उदय प्रताप सिंह शीबू, विनोद वर्मा, मनोज जायसवाल आदि ने बताया कि सड़क के किनारे पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने के कारण लोग सड़क पर ही अपनी बाइक एवं कार खड़ी कर देते हैं। इससे भी सड़क जाम रहता है।

chat bot
आपका साथी