भाजपा, सपा उम्मीदवारों समेत 10 ने किया नामांकन

354-घोसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2019 का कार्यक्रम नाम निर्देश पत्र जमा करने की तिथि 23 सितम्बर2019 से 30 सितम्बर2019 तक समय पूर्वान्ह 1100 बजे से अपरान्ह 0300 बजे तक नामनिर्देशन पत्रों की जांच 01 अक्टूबर2019 को पूर्वान्ह 1100 बजे से अपरान्ह 0300 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापसी 03 अक्टूबर2019 मतदान 21 अक्टूबर2019 एवं मतगणना 24

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:23 AM (IST)
भाजपा, सपा उम्मीदवारों समेत 10 ने किया नामांकन
भाजपा, सपा उम्मीदवारों समेत 10 ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, मऊ : घोसी विधानसभा के लिए हो रहे उपनिर्वाचन के क्रम में नामांकन के अंतिम दिन भाजपा उम्मीदवार विजय राजभर व सपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक सुधाकर सिंह, सुभासपा के नेबूलाल समेत कुल 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया। उम्मीदवारों के समर्थकों प्रस्तावकों व पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ से कलेक्ट्रेट क्षेत्र में पूरे दिन गहमागहमी बनी रही।

कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में सुबह 11 बजे से शुरू नामांकन प्रक्रिया दोपहर बाद तीन बजे तक चली। इस दौरान भाजपा के विजय राजभर पुत्र नंदलाल भारद्वाज निवासी सहादतपुरा, सपा से सुधाकर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी दादनपुर अहिरौली ने दो सेटों में पर्चा भरा। श्री सिंह ने एक और सेट में अपना नामांकन बतौर निर्दलीय उम्मीदवार दाखिल किया। नेबूलाल पुत्र सामदेव निवासी पकड़ी बुजुर्ग ने भासपा (सुहेलदेव) पार्टी से नामांकन किया। दिलीप कुमार वर्मा पुत्र भृगुनाथ प्रसाद निवासी बिजौरा गाजीपुर ने परिवर्तन समाज पार्टी से तो जितेंद्र सिंह चौहान पुत्र लौटू चौहान निवासी इटौरा खीरिया ने जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) से दावेदारी पेश की। इसी क्रम में मनोज जायसवाल निवासी कसारा मोड़, धर्मदेव यादव निवासी पलिगढ़, सुरेंद्र निवासी रसूलपुर हमीदपुर, अंकित सिंह निवासी दादनपुर अहिरौली अरियासो, रामभवन निवासी कारीसाथ घोसी ने निर्दल नामांकन किया। इनसेट--

प्रेक्षक ने किया नामांकन कक्ष का निरीक्षण

घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2019 को सकुशल संपन्न कराने लिए नियुक्त प्रेक्षक रैनथीलेंग रैपथॉप आइएएस ने नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने नामांकन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री रैपथाप जिला पंचायत के अतिथि गृह में ठहरे हुए हैं। उनका मोबाइल नंबर 8765146902 है। चुनाव के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत के लिए उनसे सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक तथा शनिवार को 11 बजे से 2 बजे तक मिला जा सकता है।

chat bot
आपका साथी