दौड़ व लंबीकूद में नाजिया ने कटाया जिले का टिकट

स्थानीय शांतानंद स्वतंत्र भारत इंटर कालेज अमिला के क्रीड़ा प्रांगण में सोमवार को बडरांव ब्लाक की ब्लाक स्तरीय ओडीएफ ओलंपिक आयोजित हुआ। इसमें गांव की प्रतिभावों ने जमकर अपना दमखम दिखाया। नाजिया ने 100, 200 व 400 मीटर दौड़ व लंबीकूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद स्तर पर खेली प्रतियोगिता का टिकट कटाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 09:13 PM (IST)
दौड़ व लंबीकूद में नाजिया ने कटाया जिले का टिकट
दौड़ व लंबीकूद में नाजिया ने कटाया जिले का टिकट

जागरण संवाददाता, बोझी (मऊ) : स्थानीय शांतानंद स्वतंत्र भारत इंटर कालेज अमिला के क्रीड़ा प्रांगण में सोमवार को बडरांव ब्लाक की ब्लाक स्तरीय ओडीएफ ओलंपिक आयोजित हुआ। इसमें गांव की प्रतिभावों ने जमकर अपना दमखम दिखाया। नाजिया ने 100, 200 व 400 मीटर दौड़ व लंबीकूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद स्तर पर खेली प्रतियोगिता का टिकट कटाया।

एसडीएम घोसी डा. सीएल सोनकर व खंड विकास अधिकारी फैसल आलम ने ओडीएफ ओलंपिक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित व ध्वजारोहण कर किया। उन्होंने प्रांगण में सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता के बालक संवर्ग की 100 मीटर दौड़ में राम ¨सह प्रथम व सत्येंद्र द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में सलीम अख्तर प्रथम, प्रदुम्न द्वितीय, 400 मीटर में अनिमेष प्रथम, सोनू द्वितीय रहे। गोला फेंक में गणेश व निधि प्रथम रहीं। लंबीकूद में रजनीश नाजिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को खंड विकास अधिकारी फैसल आलम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सुबह से ही ग्रामीण नौनिहालों की प्रतिभा देखने के लिए भीड़ उमड़ी रही। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार जायसवाल, खंड विकास अधिकारी फैसल आलम, खंड शिक्षा अधिकारी माधवेंद्र पांडेय, खंड विकास अधिकारी हरिवंश प्रसाद, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष विवेकानंद यादव, एडीओ पंचायत अखिलेश मल्ल, प्रधान गण सीताराम ¨सह, संतोष ¨सह, राजेश यादव, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी