अवैध हथियारों संग तीन बदमाश धराए

अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान में स्वाट टीम व थाना रानीपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर भुईलीपुर मोड़ के पास खड़ी एक सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी में बैठे तीन युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। चे¨कग में उनके पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर, के साथ तीन ¨जदा कारतूस, एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद ¨जदा कारतूस 315 बोर, तीन अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसमें गौरव ¨सह निवासी ¨सहपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़, निजामुद्दीन निवासी छत्तवारा (बडापुर) थाना सिधारी आजमगढ़ एवं दिव्यांशु पांडेय निवासी हलुवाड़ीह थाना सिधारी आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनका दोस्त जनता पीजी कालेज रानीपुर से छात्र संघ का चुनाव लड़ा था। उसमें कुछ लड़कों से वाद-विवाद चल रहा था। सबक सिखाने के लिए यहां घूम रहे थे। इसी बीच पकड़ में आ गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 07:16 PM (IST)
अवैध हथियारों संग तीन बदमाश धराए
अवैध हथियारों संग तीन बदमाश धराए

जासं, मऊ : अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान में स्वाट टीम व थाना रानीपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर भुईलीपुर मोड़ के पास खड़ी एक सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी में बैठे तीन युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। चे¨कग में उनके पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर, के साथ तीन ¨जदा कारतूस, एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद ¨जदा कारतूस 315 बोर, तीन अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसमें गौरव ¨सह निवासी ¨सहपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़, निजामुद्दीन निवासी छतवारा (बडापुर) थाना सिधारी आजमगढ़ एवं दिव्यांशु पांडेय निवासी हलुवाडीह थाना सिधारी आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनका दोस्त जनता पीजी कालेज रानीपुर से छात्र संघ का चुनाव लड़ा था। उसमें कुछ लड़कों से वाद-विवाद चल रहा था। सबक सिखाने के लिए यहां घूम रहे थे। इसी बीच पकड़ में आ गए।

chat bot
आपका साथी