चार परिवारों में लौटी खुशियां, चार मामले निस्तारित

परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस लाइन स्थित महिला थाना में हुई। इसमें कुल 14 पारिवारिक मामले आए। जिसमें चार मामलों का निस्तारण हुआ। इसमें दो दंपति अपना-अपना मतभेद भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए। शेष पत्रावलियों में बैठक की अगली तिथि छह जनवरी नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 05:59 PM (IST)
चार परिवारों में लौटी खुशियां, चार मामले निस्तारित
चार परिवारों में लौटी खुशियां, चार मामले निस्तारित

जागरण संवाददाता, मऊ : परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस लाइन स्थित महिला थाना में हुई। इसमें कुल 14 पारिवारिक मामले आए। इसमें चार मामलों का निस्तारण हुआ। इसमें दो दंपति अपना-अपना मतभेद भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए। शेष पत्रावलियों में बैठक की अगली तिथि छह जनवरी नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।

परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से सीमा चौहान और सुजीत चौहान तथा रुक्मिणी देवी और रविशंकर अपना-अपना मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। वहीं इमराना और सलमान के लगातार अनुपस्थिति रहने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई तथा गीता और कैलाश के मामले में पत्रावली वापस भेज दी गई। बैठक में साधना और अर¨वद, सरिता और सोनू, पुष्पा और लालबचन तथा रुबीना खातून और शाहिद ने सुलह के लिए समय की मांग किया। इस दौरान तीन मामलों में एक-एक पक्षकार उपस्थित हुए तथा तीन मामलों में कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हो सका। इसके चलते उनकी पत्रावलियों में छह जनवरी की तिथि नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सदस्यगण सर्वेश दुबे, इब्राहिम सेवक, विनोद कुमार ¨सह, मौलवी अरशद, डा. एमए खान, अर्चना उपाध्याय, महिला दरोगा कंचन मौर्य, दीवान चंदा ¨सह, आरक्षीगण पुष्पा गुप्ता, पूजा पाल आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी