कागजों में हो रही फा¨गग, नींद में खलल डाल रहे मच्छर

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : शहर में जगह-जगह गंदगी और खुले नालों की वजह से मच्छरों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 10:30 PM (IST)
कागजों में हो रही फा¨गग, नींद में खलल डाल रहे मच्छर
कागजों में हो रही फा¨गग, नींद में खलल डाल रहे मच्छर

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : शहर में जगह-जगह गंदगी और खुले नालों की वजह से मच्छरों की भरमार है। स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सफाई और फा¨गग का दावा तो किया जा रहा है लेकिन सब कागजों में ही चल रहा है। नगर पंचायत प्रशासन वार्डों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए सफाई नायकों की निगरानी में सफाई कर्मियों की तैनाती तो कर दिया लेकिन व्यवस्था पटरी आती नहीं दिख रही है। इसके पीछे बड़ी वजह यह भी है कि सफाई कर्मचारियों ने विभाग से मिलकर सिर्फ खाना पूíत कर रहे हैं। सफाई की औपचारिकता पूरी करने में लगे हुए हैं। शहर के मुहल्ला भीरा गोलाबाजार एवं ईदगाह मुहल्ला स्थित सरकारी पोखरियों में भीषण जलभराव है। पूरे मुहल्ले के लोगों का के घरों का गंदा पानी इन पोखरियों में जमा हुआ है। कई बार मुहल्लेवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन को समस्या का निस्तारण के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण लोग भीषण गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। नगर के लोगों का कहना है कि सफाई कर्मचारी मुहल्ले में झांकने तक नहीं आते हैं। इससे कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कहां चला जाता है सैकड़ों लीटर तेल

कई मुहल्लों में सरकारी पोखरियों में जलभराव की समस्या होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं लेकिन विभाग की ओर से एक बार भी फा¨गग नहीं कराई गई है। हैरत की बात तो यह है कि हर माह सैकड़ों लीटर तेल के नाम पर बजट तो पास कराया जाता है लेकिन यह बजट कहां खपा दिया जाता है। क्या कहते हैं सभासद

कई बार अधिशासी अधिकारी से समस्या को लेकर अवगत कराया गया लेकिन बोर्ड बैठक में इस मुद्दे को उठाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं कराई गई तो मुहल्लेवासियों के साथ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

- जफर अहमद, सभासद वार्ड नंबर 11 मुहल्ला डीह वलीदपुर

---

छह माह से अधिक हो गया लेकिन मुहल्ले में भीषण गंदगी फैली हुई है। इसे लेकर नगर पंचायत में सबको पत्र देकर समस्या से अवगत कराया गया लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा।

- मुहम्मद अजमल, सभासद वार्ड नंबर 15 भीरा पूर्वी, वलीदपुर।

------------

नगर पंचायत प्रशासन उपेक्षित व्यवहार कर रहा है। गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं। ऐसे में अगर मुहल्ले में संक्रामक रोग फैलते हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

- नारायण, सभासद वार्ड नंबर 2 ईदगाह नारापर, वलीदपुर।

-----------------

नगर पंचायत विभाग अपनी मूलभूत सुविधाओं से भटक चुका है और शासन से विकास कार्य के लिए आ रहे धनों का कागजी कोरम पूरा करने के बाद बंदरबांट किया जा रहा है।

- बदरे आलम, सभासद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 12 बिचलापुरा, वलीदपुर।

chat bot
आपका साथी