पराली जलाने पर 13 पर एफआइआर, पांच पर अर्थदंड

जागरण संवाददाता मऊ न्यायपालिका से लेकर सरकार तक के आदेशों की अवहेलना कर पराली जल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 07:44 PM (IST)
पराली जलाने पर 13 पर एफआइआर, पांच पर अर्थदंड
पराली जलाने पर 13 पर एफआइआर, पांच पर अर्थदंड

जागरण संवाददाता, मऊ : न्यायपालिका से लेकर सरकार तक के आदेशों की अवहेलना कर पराली जलाने वाले जनपद में 13 किसानों के विरुद्ध एफआइआर तथा पांच के विरुद्ध अर्थदंड की कार्रवाई की गई है। सदर तहसील में 2, मधुबन तहसील में 6, मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र में 5 के विरुद्ध पराली जलाने के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया गया है। उपनिदेशक कृषि एसपी श्रीवास्तव ने किसानों से अपील किया है कि कोरोना महामारी के दौरान पराली जलाना न तो आप के खेत के लिए फायदेमंद है और ना ही आपके स्वास्थ्य के लिए। जनपद में चारों दिशाओं में सेटेलाइट के माध्यम से निगरानी की जा रही है। किसान पराली जलाने की बजाय उसकी रोटावेटर से जोताई कर उससे कार्बनिक खाद बनाकर कोरोना महामारी को रोक सकते हैं, वहीं कम रासायनिक उर्वरक का प्रयोग कर शुद्ध अन्न पैदा कर अपने साथ-साथ देश के अन्य लोगों को भी शुद्ध अन्न खिलाकर उन्हें स्वस्थ रखने में मददगार सिद्ध होंगे।

chat bot
आपका साथी