चित्रों के जरिए प्रदर्शित किए मनोभाव

कला प्रदर्शनी के माध्यम से उकेरा ग्रामीण परिवेश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 05:35 PM (IST)
चित्रों के जरिए प्रदर्शित किए मनोभाव
चित्रों के जरिए प्रदर्शित किए मनोभाव

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के डुमरी मर्यादपुर स्थित इंदिरा गांधी पीजी कालेज परिसर में शनिवार को गृह विज्ञान व चित्रकला की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसका शुभारंभ गृह विज्ञान की हेड डा. उमा ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में रखे गए विभिन्न कलाकृतियों एवं व्यंजनों की मार्किंग के लिए नियुक्त किए गए तीन जज डा. उमा, डा. रूकइया एंव डा. किरन ने प्रदर्शनी में स्टालों का निरीक्षण किया एवं छात्राओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों एवं विभिन्न मॉडलों की खूब सराहना की।

महाविद्यालय के गृह विज्ञान की छात्राएं श्वेता, रीमा, पूजा, तमन्ना, प्रीती, सोनी आदि द्वारा नारियल लड्डू, चिप्स, दहीबाड़ा, बिरियानी, पनीर पकौड़ा, किमामी सेवई, छोहाड़े का हलवा आदि जैसे लजीज व्यंजनों का लोगों ने स्वाद चखा। चित्रकला के छात्र सतीश कुमार, आशीष चौरसिया, अंकित, पूजा सिंह ,सोनम सिंह, आन्नद, प्रिया आदि ने प्रबंध निदेशक प्रवीण कुंवर सिंह व सरदार भगत सिंह के फोटो का सजीव चित्रण के साथ प्राकृतिक चित्रण, गांवों के ²ष्य आदि को सजीवता के साथ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक राष्ट्रकुवंर सिंह ने कहा कि आज दूसरे देश भारतीय बाजारों में अपने उत्पादों को उतार रहे है लेकिन भारत के युवाओं के हाथों में कला होने के बाद भी आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है। यदि प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों के माध्यम से सीख लेते हुए उत्पादों को बाजारों में ले जाया जाए तो हमारे परिवार समृद्धि के तरफ अग्रसर होंगे। कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुंवर सिंह, सुफिया कलीम, डा. मोहम्मद ़खालिद ने सम्बोधित करते हुए प्रदर्शनी के मुख्य उदेश्य के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर रहमतुल्लाह, तवस्सुम, अमित मिश्रा, विजय वर्मा, उबैदुल्ला ,डा.जगदीश, हेमंत सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी