दावेदारों को उनके घर में ही घेरने की बन रही रणनीति

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) फतहपुर मंडाव विकास खंड क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख पद के लिए चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:23 PM (IST)
दावेदारों को उनके घर में ही घेरने की बन रही रणनीति
दावेदारों को उनके घर में ही घेरने की बन रही रणनीति

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : फतहपुर मंडाव विकास खंड क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख पद के लिए चुनाव की घोषणा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन इस पद के दावेदारों की सक्रियता बढ़ गई है। प्रमुख पद के दावेदार सदस्य क्षेत्र पंचायत के चुनाव में ही एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए उनके घरों में ही घेरने की रणनीति तैयार करते हुए दावेदार को खड़ा कर रहे हैं।

फतहपुर मंडाव क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का पद इस बार महिला के लिए आरक्षित हुआ है। महिला दावेदार तो नहीं लेकिन उनके पति या परिवार के सदस्य पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही मैदान में ताल ठोकने लगें हैं। पहले अपने लिए निर्विरोध निर्वाचन की राह तलाशने में जुटे हुए थे लेकिन इसमें सफलता न मिलता देखकर वह एक ही साथ कई वार्डों से लड़ने की योजना तो बना ही रहे हैं। अपने संभावित प्रतिद्वंद्वी को सदस्य क्षेत्र पंचायत के ही चुनाव में शिकस्त देने के लिए वह जहां से लड़ रहे हैं। वहां अपना समर्थित दावेदार ही नहीं खड़ा कर रहे हैं बल्कि उनके सभी खर्च को भी वहन कर रहे हैं। इतना ही नहीं वार्डो में घूम-घूम कर बीडीसी के लिए ताल ठोक रहे दावेदारों की मजबूती का आंकलन कर रहे हैं और प्रथम से तीन नंबर तक लड़ाई बनाने वाले दावेदारों पर दांव भी लगा रहे हैं। इनसेट--

अदेय प्रमाण पत्र बनवाना टेढ़ी खीर

पंचायत चुनाव के दावेदारों के लिए नामांकन पत्र के साथ अदेय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के चलते इसको जारी कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। ब्लाक मुख्यालय से लेकर जनपद मुख्यालय तक भागदौड़ करना पड़ रहा है। पंचायत चुनाव में दावेदारों के लिए नामांकन पत्र के साथ क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत से जारी अदेय प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य हो गया है। इसमें क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र ब्लाक मुख्यालय पर सचिव और ब्लाक कर्मियों द्वारा जारी कर दिया जा रहा है। लेकिन जिला पंचायत की ब्लाक मुख्यालय पर कोई व्यवस्था नहीं करने से दावेदारों को अदेय प्रमाण पत्र के लिए जनपद मुख्यालय तक भागदौड़ करना पड़ रहा है। इसमें दावेदारों को आर्थिक नुकसान के साथ ही समय की बर्बादी का भी सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं फतहपुर मंडाव के दुबारी ग्राम पंचायत के सचिव के निलंबन के चलते इस ग्राम पंचायत के दावेदारों को भी अदेय प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ रहा है। दावेदारों ने कहा कि अगर जिला पंचायत द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर अदेय प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था तथा दुबारी ग्राम पंचायत के अदेय प्रमाण पत्र के लिए किसी सचिव को नियुक्त कर दिया जाता तो दावेदारों को व्यर्थ की भागदौड़ नहीं करना पड़ता।

chat bot
आपका साथी