त्रिस्तरीय कमेटी ने खंगाले अभिलेख

जागरण संवाददाता, मऊ : समाज कल्याण विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले में बुधवार को त्रिस्तर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 10:33 PM (IST)
त्रिस्तरीय कमेटी ने खंगाले अभिलेख
त्रिस्तरीय कमेटी ने खंगाले अभिलेख

जागरण संवाददाता, मऊ : समाज कल्याण विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले में बुधवार को त्रिस्तरीय कमेटी ने अभिलेखों को खंगाला। विकास भवन स्थित समाज कल्याण विकास के कार्यालय में संयुक्त निदेशक सुनील कुमार ¨सह विशेन, समाज कल्याण अधिकारी चंदौली आर के ¨सह व मऊ मुक्तेश्वर चौबे ने सभी 72 सहायक अध्यापकों के अभिलेख खंगाले। इस दौरान समस्त शैक्षणिक अभिलेख, अनुमोदन आदि देखे गए।

इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने 24 फरवरी को बीएसए कार्यालय पर छापेमारी की थी। इसमें 32 सहायक अध्यापकों का अनुमोदन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया हुआ नहीं पाया गया। साथ ही कई आंबेडकर विद्यालयों के भी अनुमोदन नहीं पाए गए। इसको अनियमितता मानते हुए जिलाधिकारी ने सरायलखंसी थाने में सहायक अध्यापकों व प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इस मामले की जाँच के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। इसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यालय से किये गए अनुमोदन की जांच कराई थी। इसमें सभी 72 अध्यापकों की नियुक्ति फर्जी पाई गई थी। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई थी। इस बीच समाज कल्याण विभाग ने प्रशासन की रिपोर्ट को दरकिनार कर अपनी कमेटी गठित कर दी।

chat bot
आपका साथी