प्रपत्र मिलते ही आनलाइन जोड़ें मतदाताओं के नाम

जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के तहत कुल 151 नागरिकों की समस्याएं सुना। समाधान दिवस के पश्चात निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने हेतु प्राप्त आवेदनों को तत्काल आनलाइन किए जाने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:32 PM (IST)
प्रपत्र मिलते ही आनलाइन जोड़ें मतदाताओं के नाम
प्रपत्र मिलते ही आनलाइन जोड़ें मतदाताओं के नाम

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के तहत कुल 151 नागरिकों की समस्याएं सुना। समाधान दिवस के पश्चात निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने हेतु प्राप्त आवेदनों को तत्काल आनलाइन किए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी श्री ¨बदु के समक्ष कैलवर की बुनिया एवं रमावती ने बीते डेढ़ वर्ष से विधवा पेंशन बंद होने की शिकायत किया। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को जांच कर विधवाओं के खाते में पेंशन राशि प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया। मानिकपुर असना की पुष्पा गौतम, अनवर अली, इफ्तेखार, भानमती, साबिया, शकीला, मुहम्मद तौफीक एवं नुरुन्निशा आदि में से कुछ के पास पूर्व में अंत्योदय तो शेष के पास पात्र गृहस्थी कार्ड रहा है। इन दिनों उनका नाम किसी भी सूची में नहीं है। कुछ अन्य ने भी मनमाने तरीके से सूची में नाम डाले और हटाए जाने की शिकायत किया। यह सभी मामले जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपे गए। दोहरीघाट नगर पंचायत से सेवानिवृत्त पतजीवां निवासी सुबास यादव ने काफी अरसे बाद भी पेंशन न मिलने का प्रकरण उठाया। नाली-नाबदान, सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा और पैमाइश न होने के तमाम प्रकरण उठे। डीएम श्री ¨बदु ने शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता अभियान पर बल देते हुए हेतु हरेक अधिकारी को गंभीर होने का निर्देश दिया। समाधान दिवस के पश्चात निर्वाचन कक्ष में औचक पहुंचे जिलाधिकारी ने मतदाता सूची की अद्यतन जानकारी लिया। बूथों से प्राप्त आवेदन प्रपत्रों की जांच पूरी होने के बाद भी फीड न किए जाने को गंभीरता से लिया। उन्होंने बीएलओ की जांच के पश्चात आवश्यकता औपचारिकता पूरी कर सूची को आनलाइन अपडेट किए जाने को कहा। इस दौरान डीडीओ विजय शंकर राय, डीएफओ एसके बिस्वाल, डीपीआरओ एमपी ¨सह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों सहित एसडीएम डा. छोटेलाल सोनकर, सीओ अनिल कुमार, तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय एवं बीडीओ हरिवंश प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी