घरों में घुसा नाले का गंदा पानी, बढ़ा संक्रमण का खतरा

जागरण संवाददाता मऊ बरसात के पूर्व नाले के सफाई का पालिका प्रशासन का दावा हवा-हवाई सा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:10 AM (IST)
घरों में घुसा नाले का गंदा पानी, बढ़ा संक्रमण का खतरा
घरों में घुसा नाले का गंदा पानी, बढ़ा संक्रमण का खतरा

जागरण संवाददाता, मऊ : बरसात के पूर्व नाले के सफाई का पालिका प्रशासन का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। नगर के जिला अस्पताल के सामने बने नाले की सफाई न होने के चलते गंदा पानी आस-पास के घरों व प्रतिष्ठानों में जा रहा है। गंदा पानी आने से संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख दुकानदारों ने आपस के सहयोग से मजदूर बुलाकर सफाई कराया पर घरों में पानी जाना बंद नहीं हुआ।

प्रतिष्ठान संचालक अखिलेश राय, पंकज सिंह, विनोद सिंह, नीकेलाल गुप्ता, रामाज्ञा मौर्या, पंकज रुंगटा, हीरू झा आदि ने बताया कि जर्जर हो चुके इस नाले के निर्माण व सफाई के बाबत नगर पालिका से कई बार शिकायत की गई पर पालिका प्रशासन इस तरफ ध्यान ही नहीं देता जिसका देश हम दुकानदारों व आस-पास के रहने वालों को झेलना पड़ रहा है। एक सप्ताह से मोटर लगाकर लगातार पानी घरों व संस्थानों से बाहर निकाला जा रहा है पर पानी जितना निकलता है कुछ समय के पश्चात पुन: भर जाता है। इसके चलते काम बंद पड़ा है, सामान बर्बाद हो रहे है। गंदे पानी के चलते कोरोना महामारी के साथ-साथ अन्य मौसमी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी