ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : पेट्रोल पंप व ढाबे पर रात के समय खड़े रहने वाले ट्रक व मोबा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 10:05 PM (IST)
ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा
ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : पेट्रोल पंप व ढाबे पर रात के समय खड़े रहने वाले ट्रक व मोबाइल टावर से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने क्षेत्र के दरगाह स्थित पीजी कालेज के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 200 लीटर डीजल, लक्जरी कार सहित अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर दो बदमाश मौके से फरार हो गए।

स्थानीय थाना क्षेत्र सहित जनपद में स्थित पेट्रोल पंप व ढांबे पर रात के समय चालक अक्सर अपने ट्रकों को खड़ा करके आराम करने लगते हैं। इसी दौरान बदमाश ट्रक की टंकी में पंप लगाकर डीजल की चोरी कर फरार हो जाते थे। इसकी शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस काफी दिनों से इस गिरोह की सुरागरशी में लगी थी। इसी बीच शुक्रवार की रात में लगभग ढाई बजे मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक, उपनिरीक्षक गंगाराम ¨बद, कमला प्रसाद अपने हमराही करन अभिषेक ¨सह, दिवाकर विश्वकर्मा, महेंद्र ¨सह, उमाशंकर सरोज क्षेत्र के दरगाह स्थित पीजी कालेज के पास गिरोह के आने का इंतजार करने लगे। जैसे ही स्विफ्ट डिजायर लक्जरी कार नजदीक पहुंची। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। कार के रुकते ही बदमाश उससे उतरकर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। उसका पीछा करके पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के बहोरनपुर निवासी अक्षय कुमार, खीरीकोठा निवासी मोहम्मद रियाज व गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र में बहुत से ट्रक चालक इनका शिकार हो चुके हैं। पल में ट्रक की टंकी खाली कर देते थे

पुलिस की गिरफ्त में फंसा गिरोह पलक झपकते ही मोटर लगाकर ट्रक की टंकी को खाली कर देते थे। स्थानीय पुलिस की गिरफ्त मे फंसे गिरोह के सदस्य लक्जरी वाहन में जरीकैन, मोटर, पेंचकस व टंकी को खोलने के लिए मास्टर चाभी लेकर चलते थे। जहां भी ट्रक खड़ा मिलता था। उससे डीजल चोरी कर लेते थे। इस दौरान अगर कोई विरोध होता था तो असलहे से आतंकित करके विरोध को दबा देते थे। फुटकर दुकानों पर खपाते थे डीजल की

मोबाइल टावर व ट्रक से डीजल चोरी करने वाले गिरोह में फुटकर डीजल का कारोबार करने वाले भी शामिल थे। जो चोरी के डीजल को फुटकर मे बेचकर खपत करते थे।

chat bot
आपका साथी