मंदिर प्रांगण में भक्तों ने किया पौधारोपण

स्टेशन रोड स्थित जमालपुर के निकट शिवमंदिर प्रांगण में कस्बे के व्यापारी समेत संभ्रांत लोगों ने पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 05:31 PM (IST)
मंदिर प्रांगण में भक्तों ने किया पौधारोपण
मंदिर प्रांगण में भक्तों ने किया पौधारोपण

जासं, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : स्टेशन रोड स्थित जमालपुर के निकट शिवमंदिर प्रांगण में कस्बे के व्यापारी समेत संभ्रांत लोगों ने पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया। सावन मास के अंतिम सोमवार को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पौधारोपण कर लोगों को यह संदेश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाएं। जिससे आने वाली पीढि़यों को शुद्ध हवा एवं शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। पौधे लगाने के बाद प्रतिदिन उसकी देखभाल करें तथा समय-समय पर पानी  अवश्य दें जिससे वह  पौधा विशाल वृक्ष का रूप धारण करें। इससे  आने वाले पीढि़यों को शुद्ध हवा मिल सकेगी।  इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, जगदीश कुमार, दिलीप गुप्ता, मनोज कश्यप, अरुण कुमार, राममिलन गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी