रेलवे की पटरियों को लेकर विभागीय अधिकारी अलर्ट

जागरण संवाददाता मऊ ठंड के मौसम में रेलवे पटरियों के सिकुड़ने से आनी वाली चटकन को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 03:46 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 03:46 PM (IST)
रेलवे की पटरियों को लेकर विभागीय अधिकारी अलर्ट
रेलवे की पटरियों को लेकर विभागीय अधिकारी अलर्ट

जागरण संवाददाता, मऊ : ठंड के मौसम में रेलवे पटरियों के सिकुड़ने से आनी वाली चटकन को लेकर शीर्ष रेलवे प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गया है। बंगाल में रेल दुर्घटना के बाद से ही गैंग मैन एवं ट्रैक मैनों की सक्रियता बढ़ा दी गई। हाल ही में चटके रेलवे ट्रैक के हर प्वाइंट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वाराणसी-भटनी रेलवे ट्रैक पर मऊ जंक्शन सहित अनेक स्थानों पर मशीनों के माध्यम से एक जोड़ से दूसरे जोड़ तक जांच शुरू कर दिया गया है।

रेलवे ट्रैक पर एक छोटी सी चूक हजारों की जान के लिए खतरा बन सकती है। तापमान गिरने पर लोहे के सामान में सिकुड़न का आना सामान्य वैज्ञानिक घटनाक्रम है। रेलवे अभियंताओं ने बताया कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए 24 घंटे ट्रेनें भ्रमण करती हैं। जब से हाईस्पीड ट्रेनों का संचालन वाराणसी-भटनी रेलवे ट्रैक पर शुरू किया गया है तब से सभी सेक्शन में गैंगमैन एवं ट्रैक मैनों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। एक-एक प्वाइंट की बारीकी से जांच की जा रही है। हाल ही में चटके रेलवे ट्रैक के प्वाइंट को भी मशीनों के माध्यम से जांच लिया गया है। पूरे ट्रैक पर कहीं कोई एक नट भी ढीला है तो उसे दुरुस्त कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी