विधायक से सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग

स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय निवासी भाजपा नेता रविशंकर गुप्त ने विधायक विजय राजभर को ज्ञापन सौंप सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 04:46 PM (IST)
विधायक से सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग
विधायक से सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग

जागरण संवाददाता, कोपागंज (मऊ) : स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय निवासी भाजपा नेता रविशंकर गुप्त ने विधायक विजय राजभर को ज्ञापन सौंप सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग की है। कहा कि स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में कोई सार्वजनिक शौचालय न होने से लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। कस्बे के ओडियाना के मैदान में प्रत्येक रविवार, बुधवार व शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। इसमें काफी संख्या में किसान, व्यापारियों के अलावा महिलाएं भी बाजार करने आतीं हैं। ऐसे में जिन्हें शौच क्रिया के लिए जरूरत पड़ती है उन्हें सार्वजनिक शौचालय के अभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर महिलाओं को तो इसके लिए काफी शर्मसार होना पड़ता है। विधायक ने भाजपा नेता को आश्वस्त करते हुए जनहित से जुड़े इस मांग को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को शौचालय निर्माण के लिए स्थलीय निरीक्षण कराकर तत्काल अवगत कराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी