शहर के सात केंद्रों पर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने दी परीक्षा

जागरण संवाददाता मऊ जिले के दर्जनों महाविद्यालयों के डीएलएड (डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 06:22 PM (IST)
शहर के सात केंद्रों पर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने दी परीक्षा
शहर के सात केंद्रों पर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, मऊ : जिले के दर्जनों महाविद्यालयों के डीएलएड (डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन) प्रशिक्षुओं ने रविवार को शुचिता के कड़े इंतजाम के बीच सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शहर के सात इंटर कालेजों में बने केंद्रों पर पहुंच कर सेमेस्टर परीक्षा दी । रविवार को डीएलएड के विभिन्न बैच के अनुत्तीर्ण प्रशिक्षुओं ने भी अपने-अपने प्रश्न-पत्र की परीक्षा दी। परीक्षार्थियों के एक साथ पहुंचने के कारण केंद्रों पर भारी भीड़ लगी रही। महिला प्रशिक्षुओं के साथ उनके अभिभावकों के आने से केंद्रों पर मेले जैसी स्थिति नजर आई। ऐसे में शारीरिक दूरी बनाने को लेकर कहीं कोई सतर्कता नहीं नजर आई।

डायट प्राचार्य प्रभुराम चौहान ने बताया कि रविवार को डीएलएड परीक्षा के लिए कुल 2364 छात्र पंजीकृत थे, जो अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा दिए। कहा कि शहर के डीएवी इंटर कालेज, तालीमुद्दीन इंटर कालेज, मुस्लिम इंटर कालेज, डीएवी बालिका इंटर कालेज, जीवनराम इंटर कालेज तथा एएलनोमानी इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कहा कि सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से एक मजिस्ट्रेट, डायट तथा डीआइओएस कार्यालय से एक-एक पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो सौ परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं। सभी प्रशिक्षुओं को परीक्षा भवन में कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है। कई इंटर कालेज शहर के मध्य स्थित हैं, जहां एक साथ प्रशिक्षुओं के पहुंचने पर भीड़ स्वाभाविक है।

chat bot
आपका साथी