मनरेगा के कार्यो में लाएं पारदर्शिता वरना कार्रवाई

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मनरेगा के कार्यो की समीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:12 PM (IST)
मनरेगा के कार्यो में लाएं पारदर्शिता वरना कार्रवाई
मनरेगा के कार्यो में लाएं पारदर्शिता वरना कार्रवाई

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मनरेगा के कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान कार्यो में पारदर्शिता न लाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

डीसी मनरेगा उपेंद्र कुमार पाठक ने ग्राम पंचायतवार मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। मानव दिवस के सृजन में कमी मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एपीओ, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक को तत्काल प्रभाव से प्रत्येक ग्राम पंचायत में मानव दिवस सृजित कराने का निर्देश दिया।अधिक से अधिक जाबकार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध कराने को निर्देश दिया।

डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायत में अधूरे पड़े पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय और आंगनबाड़ी भवन का निर्माण तेजी के साथ प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए। मनरेगा के कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। सत्यापन के उपरांत ही भुगतान किया जाए। अगर इसमें कहीं भी लापरवाही या किसी के द्वारा शिथिलता पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

बैठक में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह, एपीओ मनीष गुप्त, उल्लास सिंह, जितेंद्र सिंह सहित तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी