दुर्घटनाओं को दावत दे रही गड्ढायुक्त सड़क

सदर तहसील क्षेत्र के राघोपट़टी मानपुर से अलीनगर तक पिच रोड का मरम्मत कार्य न होने से गांव की सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो गया है। सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। प्रतिदिन लोग सड़क के गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 10:26 PM (IST)
दुर्घटनाओं को दावत दे रही गड्ढायुक्त सड़क
दुर्घटनाओं को दावत दे रही गड्ढायुक्त सड़क

जागरण संवाददाता, नौसेमरघाट (मऊ) : सदर तहसील क्षेत्र के राघोपट़टी मानपुर से अलीनगर तक पिच रोड की मरम्मत कार्य न होने से गांव की सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो गया है। सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। प्रतिदिन लोग सड़क के गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी सड़क की मरम्मत की जहमत नहीं उठा रहे हैं। जबकि ग्रामीण इस सड़क को अनवरत गड्ढामुक्त करने की मांग कर रहे हैं।

यह सड़क विकास खंड एवं जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए शार्टकट के तौर पर इस्तेमाल की जाती है। प्रतिदिन हजारों लोग इस सड़क से होकर गुजरते हैं। लगभग चार किलोमीटर के सड़क के मरम्मत का कार्य 2003 में क्षेत्रीय एमएलसी प्रोफेसर रामजी ¨सह अपने निधि से कराया गया था। इस निधि से मानपुर से राघोपट्टी तक सड़क निर्माण किया गया था। तब से लेकर अब तक यह सड़क मरम्मत की बाट जोह रही है। सड़क के चारों ओर गिट्टी तितर-बितर हो गई है। सड़क पर चार पहिया छोड़िए दो पहिया वाहनों से चलना भी जोखिम भरा हो गया है। इस मार्ग से अलीनगर, बुढ़ावे, गरथौली, हथिनी, चोरपाकला आदि गांवों के लोगों को ज्यादातर आवागमन होता है। सड़क पर रात में चल पाना तो लगभग असंभव सा हो गया है। अक्सर लोग सड़क पर गिरकर चोटिल होते हैं। अलीनगर के ग्राम प्रधान मुन्नू राजभर, कोमल राजभर, सूर्यनाथ मौर्य आदि ने बताया कि सड़क की मरम्मत और निर्माण के लिए कई बार आवाज बुलंद किया लेकिन बात नहीं बनी।

chat bot
आपका साथी