महंगाई के खिलाफ भाकपा ने दिया धरना

ऊ देश में मजदूर वर्ग पर लगातार बढ़ते हमले व महंगाई के खिलाफ भाकपा माले ने शुक्रवार को कार्यालय पर धरना दिया और राष्ट्रपति को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन ऑनलाइन जिलाधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार तथा पिछली सरकारों ने वैश्वीकरण उदारीकरण निजीकरण को आगे बढ़ाकर आम जनता की खून पसीने से खड़े किए गए तमाम सार्वजनिक क्षेत्रों को अपने चहेते पूजीपतियों को कौड़ी के दाम पर बेचती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:22 PM (IST)
महंगाई के खिलाफ भाकपा ने दिया धरना
महंगाई के खिलाफ भाकपा ने दिया धरना

जासं, मऊ : देश में मजदूर वर्ग पर लगातार बढ़ते हमले व महंगाई के खिलाफ भाकपा माले ने शुक्रवार को कार्यालय पर धरना दिया और राष्ट्रपति को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन ऑनलाइन जिलाधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार तथा पिछली सरकारों ने वैश्वीकरण, उदारीकरण, निजीकरण को आगे बढ़ाया जा रहा है। कोरोना महामारी के संकट में पहले से बेरोजगारी का दंश झेल रहे मजदूरों के रोजी-रोटी पर भयंकर हमला किया जा रहा है। इसमें धरना को अर्चना उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार, दुर्ग विजय, मनाई राम, बसंत कुमार, रामू प्रसाद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी