निर्माण कार्यों में कमी मिलने पर ठेकेदार को भेजा जेल

जागरण संवाददाता मऊ जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मासिक बैठक का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 08:05 PM (IST)
निर्माण कार्यों में कमी मिलने पर ठेकेदार को भेजा जेल
निर्माण कार्यों में कमी मिलने पर ठेकेदार को भेजा जेल

जागरण संवाददाता, मऊ : जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में सर्वाेच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों के नए प्रारूप-37 बिदुओं पर तथा 50 लाख से ऊपर के निर्माणाधीन परियोजनाओं के जून माह तक कराए गए कार्याें की समीक्षा की गई। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्य में कमी पाए जाने पर कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को जिलाधिकारी द्वारा जेल भेज दिया गया। इसके अलावा 50 लाख से कराए गए कार्य, नई सड़कों का निर्माण, लखनऊ-बलिया मार्ग के फोरलेन में चौड़ीकरण एवं सु²ढीकरण के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई।

गिरफ्तार ठेकेदार द्वारा रानीपुर सुल्तानीपुर, कोपागंज, भातकोल, चिरैयाकोट, मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी, मधुबन मार्ग, मधुबन दुबारी, राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर, अनावासीय तहसील भवन मधुबन, बलिका छात्रावास, कटिहारी बुजुर्ग भवन, राजकीय अंलकृत उद्यान रोज गार्डेन चंद्रभानपुर, बृहद गो संरक्षण केंद्र, राजकीय महिला आइटीआइ, हकीकतपुरा में सदभाव मंडप, राजकीय पालीटेक्निक भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनपुरा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। डीएम ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घोसी भवन का निर्माण, पाइप पेयजल, राजकीय पालीटेक्निक घोसी की समीक्षा की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना, निराश्रित गोवंश, पशुओं का टीकाकरण, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीपीपी परियोजना, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा में मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं गोल्डेन कार्ड में लक्ष्य पूर्ण न किये जाने पर सीएमओ को लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालय निमार्ण कार्य अपूर्ण पाये जाने पर डीपीआरओ को इसे 31 जुलाई तक पूर्ण कराने का निर्देश दिए। अन्यथा औचक निरीक्षण करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। अंत्योदय कार्ड धारकों का सत्यापन जल्द से जल्द कराने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए। मजदूरों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश श्रम परिवर्तन अधिकारी को दिए गए। इसके अलावा समस्त विभागों को अपने कार्यालय, भवनों के आस-पास भी छायादार व फलदार पौधों को अवश्य लगवाने को कहा। इस अवसर पर सीडीओ रामसिंह वर्मा, एडीएम केहरी सिंह, सीआरओ हंसराज, सीएमओ डा. सतीश चंद्र सिंह, डीडीओ विजय शंकर राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी