आग पीड़ित किसानों को मिले जल्द मुआवजा

जनपद में अगलगी के घटना से पीड़ित किसानों के लिए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व किसान नेता राकेश सिंह ने जल्द मुआवजे के लिए जिला प्रशासन से मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 07:29 PM (IST)
आग पीड़ित किसानों को मिले जल्द मुआवजा
आग पीड़ित किसानों को मिले जल्द मुआवजा

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद में अगलगी के घटना से पीड़ित किसानों के लिए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व किसान नेता राकेश सिंह ने जल्द मुआवजे के लिए जिला प्रशासन से मांग की है। बताया है कि भीषण गर्मी में जिले में 300 से अधिक किसानों की फसलें, घर, मंड़ई जल कर राख हो चुकी है। किसानों की गृहस्थी, जीविका कैसे चलेगी यह एक विकट समस्या है। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सिर्फ कागज में ही सिमट कर रह गई है। किसानों को इसका जमीनी लाभ नहीं मिल रहा है। जिले में बिजली विभाग के जर्जर तारों के कारण भी आग लग रही है। जर्जर तारों को नहीं बदलने से किसानों की भारी क्षति हुई है। बिजली विभाग जर्जर तारों को सिर्फ फाइलों में ही हर साल बदलता है। किसान महंगा बीज, उर्वरक, जोताई, बिजली, सिचाई, खरपतवार व कीटनाशक दवा व मजदूरी लगाकर फसल तैयार किया लेकिन आग ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। महंगाई के इस दौर में खेती-किसानी घाटे का सौदा बनकर रह गई है।आग से पीड़ित किसान जिला, तहसील, मंडी समिति तथा बैकं का चक्कर काट कर थक गया है। चेताया है कि अगर जल्द मुआवजा वितरण नहीं किया गया तो वे किसानों के साथ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी