दोपहर में जलाई मोमबत्ती, डीए कटौती का विरोध

दोपहर में जलाई मोमबत्ती डीए कटौती का विरोध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 08:06 PM (IST) Updated:Sat, 02 May 2020 06:10 AM (IST)
दोपहर में जलाई मोमबत्ती, डीए कटौती का विरोध
दोपहर में जलाई मोमबत्ती, डीए कटौती का विरोध

जागरण संवाददाता, मऊ : इंडियन पब्लिक सर्विसेज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की स्थानीय शाखा ने डीए में कटौती के सरकार के निर्णय का तीखा विरोध किया है। लॉकडाउन में सबने अपने-अपने कार्यालयों, कार्यस्थलों या आवासों पर भरी दोपहरी में 12 बजे मोमबत्ती जलाकर सरकार को राह दिखाने की मंशा से इस फैसले का विरोध किया। कहा कि पूरी निष्ठा से काम करने के बावजूद सरकार उन्हें उनके हक से वंचित कर रही है। विरोध प्रदर्शन जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, टीबी क्लीनिक, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, वन विभाग, सिचाई विभाग, रोडवेज, गन्ना विभाग, नलकूप विभाग, शिक्षणेतर परिषद, स्वास्थ्य विभाग के समस्त संगठनों द्वारा किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व परिषद के शाखा अध्यक्ष पीएन सिंह, मंत्री अविनाश सिसौदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंह व संप्रेक्षक मेराज खलिद खां के नेतृत्व में हुआ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महासंघ ने प्रदेश शासन द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों के महंगाई एंव अन्य भत्तों पर जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोक लगाने के फैसले का विरोध किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस एकतरफा निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की। महासंघ के जनपदीय अध्यक्ष रूपेश पांडेय व महामंत्री अरविद आर्य ने बताया कि प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने मानवीय आधार पर मंहगाई भत्ता और अन्य भत्तों को बंद करने के सरकार के निर्णय को राष्ट्रहित में निरस्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

chat bot
आपका साथी