बाढ़ हटते ही देवारा में होने लगा बालू खनन

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) तहसील क्षेत्र के देवारा से सरयू नदी का बाढ़ हटने के बाद सफे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 04:31 PM (IST)
बाढ़ हटते ही देवारा में होने लगा बालू खनन
बाढ़ हटते ही देवारा में होने लगा बालू खनन

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : तहसील क्षेत्र के देवारा से सरयू नदी का बाढ़ हटने के बाद सफेद बालू का खनन जोरों पर शुरू हो गया है। माफिया प्रशासन की पकड़ से बचने के लिए रात के अंधेरे में गांव की पगडंडियों का सहारा लेते हैं। ऐसा भी नहीं कि पुलिस इस अवैध कारोबार से अनभिज्ञ है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

प्रदेश में बगैर अनुबंध के बालू खनन पर रोक है। इसके चलते बालू की कीमत इस समय आसमान पर है। सफेद बालू के खनन में होने वाले भारी मुनाफा को देखते हुए खनन माफिया तहसील क्षेत्र के देवारा में बाढ़ हटने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही बाढ़ हटी कि वे सक्रिय हो गए हैं। दिन में खनन वाले क्षेत्र को चिह्नित करने के बाद रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर वहां पहुंच जाते हैं। इस बाबत उपजिलाधिकारी रामभुवन तिवारी ने बताया कि बालू खनन का मामला संज्ञान में नहीं है। इसका पता लगाकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी