हाई अलर्ट पर प्रशासन, चप्पे-चप्पे पर फोर्स रही तैनात

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या विवाद का पटाक्षेप करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दूसरे दिन भी पूरा शहर हाई अलर्ट पर रहा। हालांकि पूरे जनपद में चहुंओर सब कुछ सामान्य रहा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 06:28 AM (IST)
हाई अलर्ट पर प्रशासन, चप्पे-चप्पे पर फोर्स रही तैनात
हाई अलर्ट पर प्रशासन, चप्पे-चप्पे पर फोर्स रही तैनात

जागरण संवाददाता, मऊ : श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दूसरे दिन भी पूरा शहर हाई अलर्ट पर रहा। हालांकि पूरे जनपद में चहुंओर सब कुछ सामान्य रहा फिर भी प्रशासन किसी तरह की ढिलाई देने के मूड में नहीं दिखा। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही। आरएएफ की टुकड़ियां पूरे शहर में चक्रमण करती रहीं।

दूसरे दिन रविवार होने के बावजूद शहर के भीतरी इलाकों में अधिकांश दुकानें खुली रहीं। हालांकि खरीदार आज भी नदारद ही रहे। बावजूद इसके सड़कों पर चहल-पहल शनिवार की अपेक्षा ज्यादा रही। सवारी वाहन भी चलते रहे। ईद मिलादुन्नबी का त्योहार होने के नाते मुस्लिम बहुल इलाकों में सजावट और दुकानों पर भीड़ जरूर दिखी। इस बीच ईद मिलादुन्नबी के जुलूस निकलते रहे। प्रशासन उनकी सुरक्षा में लगा रहा। अधिकारियों ने भी शहर के भीतरी और संवेदनशील इलाकों में गश्त किया। लोगों से बातचीत कर त्योहार को हंसी-खुशी मनाने का आह्वान किया। कहा कि कहीं कोई अराजक तत्व या उसकी गतिविधियां दिखें तो प्रशासन को सूचित अवश्य करें। चौक से लगायत मिर्जाहादीपुरा तक नजर आई फोर्स

शहर में संवेदनशीलता के मद्देनजर रौजा से शुरू होकर सदर चौक और मिर्जाहादीपुरा चौक तक फोर्स की तैनाती सघन रूप में नजर आई। पुलिस, पीएसी और आरएएफ की महिला और पुरुष टुकड़ियां गश्त करते रहे।

गल्ला मंडी में दिखी दोनों समुदायों की भीड़

जासं, कोपागंज (मऊ) : अयोध्या फैसले के दूसरे दिन रविवार को नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही। बाजार की दुकानें रोज की तरह खुली नजर आई। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर ग्रामीण अंचलों के लोगों में तरह-तरह की आशंकाएं बनी थी और फैसले के दिन किसी अनहोनी को लेकर कस्बे में आना मुनासिब नहीं समझा लेकिन दूसरे दिन साप्ताहिक बाजार होने से ओड़ियाना गल्ला मंडी में किसानों, व्यापारियों का जमावड़ा सुबह से ही शुरू हो गया। गल्ला मंडी में बिना किसी झिझक के दोनों ही समुदायों के लोग खरीदारी में लगे हुए थे। मुस्लिम बाहुल्य मुहल्लों में भले ही सन्नाटा पसरा हुआ था कितु लोग दिनचर्या के कार्यों में व्यस्त थे। सुरक्षा के मद्देनजर कस्बे के सभी संवेदनशील स्थानों पर कोर्ट के फैसले के दूसरे दिन भी पुलिस व पीएसी बल के जवान तैनात थे। सुरक्षाबल हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे। पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों और अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारी भी हालात पर नजर रखने के लिए दिन भर कस्बे में चक्रमण करते रहे।

chat bot
आपका साथी